'शमी साहब...', मोहम्मद शमी के विवाद में जावेद अख्तर की हुई एंट्री, कह दी बड़ी बात

Javed Akhtar Support Mohammed Shami: जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी का बचाव किया है. उनका कहना है कि आप (मोहम्मद शमी) देश के महान भारतीय टीम में से एक हैं, जो हम सभी को गौरवान्वित महसूस करा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Javed Akhtar

Javed Akhtar Support Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट का निर्णायक यानी कि फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व देश के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने शमी के मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर सवाल उठाया है. यही नहीं कुछ लोगों ने स्टार तेज गेंदबाज की आलोचना भी की है. जिसपर देश के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने अपना विचार साझा किया है. 

बॉलीवुड स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है, 'शमी साहब, उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट ग्राउंड में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है. इस कार्य से उनका कोई लेना देना नहीं है. आप देश के महान भारतीय टीम में से एक हैं, जो हम सभी को गौरवान्वित महसूस करा रही है. आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी तरह से शुभकामनाएं.'

Advertisement

एनर्जी ड्रिंक पीने की वजह से लोगों के निशाने पर हैं मोहम्मद शमी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च को दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. जहां गेंदबाजी के दौरान थकावट और प्यास लगने के बाद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था. उसी के बाद से कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शमी के ऊपर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि मौजूदा समय में मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. पाक महीने में मुस्लिम भाई रोजा रखते हैं. उन्हें उम्मीद थी कि शमी भी रीति रिवाज का पालन करेंगे, लेकिन शमी ने पहले अपने कर्तव्य को चुना और देश के लिए शिरकत करने का फैसला लिया. 

Advertisement

अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जताई थी आपत्ति 

बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय तेज गेंदबाज के एनर्जी ड्रिंक पीने पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना है कि इस्लाम में रोजा रखना एक फर्ज है. अगर कोई जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो वह गुनाह का रहा है. इसका जवाब अल्लाह को देखना होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले आई खुशखबरी, खास अवॉर्ड के लिए भारतीय ओपनर का नाम आया सामने

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India
Topics mentioned in this article