जसप्रीत बुमराह की शादी होगी गोवा में, क्या यह एंकर बन रही है जीवनसाथी?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  जल्द ही शादी करने वाले हैं. खबरों की मानें तो उनकी शादी क्रिकेट एंकर संजना गणेशन से होगी. हालांकि अभी दोनों की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के शादी की चर्चे तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan: जसप्रीत बुमराह की शादी होगी गोवा में
नई दिल्ली:

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  जल्द ही शादी करने वाले हैं. खबरों की मानें तो उनकी शादी क्रिकेट एंकर संजना गणेशन से होगी. हालांकि अभी दोनों की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के शादी की चर्चे तेज हो गई है. पिछले दिनों निजी कारणों के चलते चौथे टेस्ट से नाम वापस ले लिया था. जब यह खबर आयी, तो उनके चाहने वालों के कान खड़े हो गए कि आखिर बुमराह (Jasprit Bumrah) को कौन सा निजी काम गया क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें मैच से आराम भी नहीं दिया था. बहरहाल, अब फैंस और कई मंचों पर चर्चा इस बात को लेकर चल रही है कौन है वह खुशनसीब जो बुमराह  की पत्नी बनने जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार बुमराह की शादी गोवा में होने जा रही है, लेकिन आयोजन स्थल और उनकी भावी पत्नी को लेकर संशय बना हुआ है, तो वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की शादी पर फैंस ने मुहर भी लगा दी है. 

सहवाग ने तेंदुलकर को कहा 'हमारे भगवान जी', फिर युवराज ने लिए मजे, बोले- ये बब्बर शेर हैं...देखें दिलचस्प Video

Advertisement

एक बेवसाइट के अनुसार सोशल मीडिया पर कई नामों की चर्चा चल रही है कि बुमराह किसके साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं और इन्हीं में से एक नाम मॉडल/स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) का है. शादी के बारे चर्चा यह है कि यह गोवा में डेस्टीनेशन वेडिंग होगी. सूत्रों के अनुसार बुमराह पहले अपनी मां और बहन के साथ मुंबई जाएंगे और फिर वहां से गोवा के लिए रवाना होंगे. खबर ये भी है कि दोनों की शादी 14-15 मार्च को गोवा में होगी.

Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में नहीं बल्कि इस मैदान पर होगा

कोविड-19 के कारण परिवार के कुछ ही सदस्य समारोह में हिस्सा लेंगे, तो वर्तमान में चल रही इंग्लैंड सीरीज के कारण टीम इंडिया का कोई भी सदस्य शादी समारोह में भाग नहीं ले पाएगा. चर्चा जोरों पर है कि मुंबई इंडियंस का यहतेज गेंदबाज मॉडल और प्रेजेंटर संजना गणेशन के साथ विवाह करने जा रहे हैं. संजना स्टार स्पोर्ट्स होस्ट पैनल का एक नियमित चेहरा रही हैं और वह आईपीएल, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुकी हैं. 

Advertisement

मिस इंडिया फाइनलिस्ट रही हैं

संजना साल 2014 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट रही हैं. 28 वर्षीय संजना ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए साप्ताहिक शो 'नाइट क्लब' टाइटल से शो की भी मेजबानी की. इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य से आने वाली संजना ने स्पोर्ट्स एंकर के रूप में करियर शुरू करने से पहले एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला-7 में भी हिस्स लिया. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha