IPL 2025: जसप्रीत बुमराह मेगा ऑक्शन में होते तो कितने में खरीदे जाते, क्या होता? आशीष नेहरा के जवाब ने लूटी महफिल

Ashish Nehra Predicted the Price of Jasprit Bumrah in IPL: बुमराह के परफॉर्मेंस को लेकर आशीष नेहरा  ने बात की औऱ कहा कि, जिस अंदाज में भारतीय गेंदबाज ने पर्थ टेस्ट मैच में परफॉर्मेंस किया है, वह कमाल का है. भारत ने बेहतरीन खेल दिखाकर पहला टेस्ट मैच जीता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashish Nehra on Bumrah in IPL Mega Auction

Ashish Nehra react on Jasprit Bumrah:  आशीष नेहरा (Ashish Nehra on Jasprit Bumrah) ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. बुमराह के परफॉर्मेंस को लेकर आशीष नेहरा  ने बात की औऱ कहा कि, जिस अंदाज में भारतीय गेंदबाज ने पर्थ टेस्ट मैच में परफॉर्मेंस किया है, वह कमाल का है. भारत ने बेहतरीन खेल दिखाकर पहला टेस्ट मैच जीता है और इसका श्रेय बुमराह को जाता है. बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीत लिया था. भारत की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. 

इसके साथ-साथ नेहरा जी ने ये भी बताया कि अगर बुमराह ऑक्शन में होते तो उनपर पैसों की बारिश होती.  स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए आशीष नेहरा  ने कहा, अगर जस्सी ऑक्शन में होते तो उन्हें खरीदने के लिए पर्स खाली हो जाती. बता दें कि आशीष नेहरा  गुजरात टाइंट्स के कोच हैं. (Ashish Nehra on IPL Auction) 

इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान नेहरा ने मोहम्मद शमी को लेकर भी बात की और कहा कि, हमने सोचा था कि शमी को RTM के तहत खरीदकर अपने टीम में वापस ले लेंगे लेकिन RTM के बाद जो रकम उनके मिल रही थी, वो हमारे बजट से ज्यादा थी. इसलिए हम उन्हें अपने टीम में शामिल नहीं कर पाए हैं. हमने शमी के लिए अलग से बजट भी रखा था. 

Advertisement
Advertisement

IPL ऑक्शन के बाद ऐसी है गुजरात टाइटंस की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर. साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mozambique Violence: भारतीयों की दुकानें और गोदाम क्यों जलाए गए अफ्रीकी देश में? | NDTV Duniya