Video: शाहीन अफऱीदी ने जीता दिल, पिता बनने पर जसप्रीत बुमराह को दिया खास गिफ्ट

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi, बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच स्थगित कर दिया गया. अब मैच रिजर्व डे के दिन मैच फिर से खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: लगातार बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) के बीच रविवार को यहां हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर मुकाबले को रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा है. यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच अब कल दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. भले ही बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें शाहीन अफरीदी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही बुमराह को उनके पिता बनने के अवसर पर तोहफा भी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर कल खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा . इसके अलावा इस समय क्रीज पर विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे.

Advertisement
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे