VIDEO: लॉलीपॉप नहीं रॉकेट थी जसप्रीत बुमराह की गेंद, सबक सिखाने के चक्कर में उस्मान ख्वाजा खुद बन गए शिकार

Jasprit Bumrah vs Usman Khawaja, Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को जिस तरह से आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को किया आउट

Jasprit Bumrah vs Usman Khawaja, Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न में उस्मान ख्वाजा की उम्दा पारी पर लगाम लग चुका है. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है. जिस गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा का विकेट प्राप्त किया. वह कुछ ज्यादा खास नहीं थी. शायद यही वजह है कि विकेट प्राप्त करने के बाद बुमराह भी यकीन नहीं कर पाए. यही नहीं बाद में उन्हें अपने मुंह पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए भी देखा गया. 

मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बुमराह की शॉट पिच गेंद पर उस्मान ख्वाजा पुल करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि. इस दौरान गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं हो पाने की वजह से गेंद को ज्यादा लंबाई हासिल नहीं हो पाई. 

नतीजन गेंद शॉर्ट मिड विकेट पर तैनात केएल राहुल की तरफ चली. वहां उन्होंने आसानी से कैच लपकते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 

57 रन बनाने में कामयाब रहे ख्वाजा 

आउट होने से पूर्व ख्वाजा पारी का आगाज करते हुए 121 गेंद का सामने करने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 47.11 की औसत से 57 रन निकले. जिसमें छह चौके शामिल थे. 

यही नहीं उन्होंने पारी का आगाज करते हुए युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की तेज तर्रार अर्धशतकीय साझेदारी भी की. नतीजन टीम एक अच्छे स्कोर की तरफ बढती हुए नजर आ रही है. 

Advertisement

कोंस्टास अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 60 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह खूबसूरत चौके और दो छक्के देखने को मिले. उन्हें जडेजा ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 52 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 171 रन है. 

यह भी पढ़ें- 17 साल बाद बना रिकॉर्ड! सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने रच दिया इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनी पहली जोड़ी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: कैसे 40 सेकंड में मलवा हुआ गांव? तबाही का हॉलीवुड वाला सीन!
Topics mentioned in this article