Jasprit Bumrah Ruled Out Of ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिसकी सुचना मंगलवार (11 फरवरी 2025) को बीसीसीआई की तरफ जारी की गई है. बोर्ड की तरफ से यह भी बताया गया है कि बुमराह की जगह पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है. यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को मुख्य टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर मुख्य टीम में 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है.
बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की है समस्या
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत आई थी. जिसके बाद वह बीच मैच से बाहर चले गए थे. पिछले काफी समय से वह ऑफ लोडिंग पर थे. यही नहीं उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी भेजा गया था. मगर ठीक होने में वह नाकामयाब रहे. जिसके बाद बीसीसीआई को आज कठोर निर्णय लेना पड़ा है.
बीसीसीआई का बयान
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, 'जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में आई दर्द की समस्या की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने हर्षित राणा को टीम में चुना है. वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी गई है. वह यशस्वी जायसवाल का जगह लेंगे, जो शुरुआती मुख्य टीम का हिस्सा थे.'
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
ट्रैवलिंग रिजर्व:
यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे. (जरूरत पड़ने पर ये खिलाड़ी दुबई रवाना होंगे)
यह भी पढ़ें- शोहेली अख्तर ने बांग्लादेश क्रिकेट पर लगाया कलंक, यह शर्मनाक हरकत करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी