IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में बना दिया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah record in Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. भज्जी ने साल 2001-02 में एक सीरीज के दौरान कुल 32 विकेट लिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jasprit Bumrah, IND vs AUS

Jasprit Bumrah record in Test: मेलबर्न टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के इतिहास के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. . बुमराह ने 2024-25 के ब़ॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक कुल 30 विकेट ले लिए हैं. अब बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन हिलफ़ेनहास के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिन्होंने 2011-12 सीरीज के दौरान कुल 27 विकेट लिए थे.

वैसे, बॉर्डर-गावस्कर के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. भज्जी ने साल 2001-02 में एक सीरीज के दौरान कुल 32 विकेट लिए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर अश्विन हैं. अश्विन ने साल 2012-13 के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल 29 विकेट लिए थे. बुमराह भी अब 30 विकेट के साथ अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, अनिल कुंबले ने 2004-05 के सीरीज के दौरान 27 विकेट अपने नाम किए थे.

इसके अलावा बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं तो वहीं, भारत की ओर से 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की .ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला है. 

एक टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट (Most Wickets by Indian Pace Bowlers in a Test Series)

32 - कपिल देव v पाकिस्तान,1979
30 -जसप्रीत बुमराह v ऑस्ट्रेलिया,2024*
29 - कपिल देव v वेस्टइंडीज,1983
28 - कपिल देव v ऑस्ट्रेलिया,1979 

बुमराह ने सैम कोंस्टस को बोल्ड कर लिया बदला

मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने फिर से साबित किया कि क्यों उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. भले ही पहली पारी में सैम कोंस्टस ने उनके खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर दुनिया को हैरान कर दिया था. हर तरफ सैम कोंस्टस की बात हो रही थी. लेकिन दूसरी पारी में जब बुमराह के सामने सैम कोंस्टस आए तो भारत के इस महान गेंदबाज ने अपनी खतरनाक गेंद पर 19 साल के इस बल्लेबाज को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. 

Advertisement
 सैम कोंस्टस को बोल्ड करने के बाद बुमराह ने खास अंदाज में जश्न मनाया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, मैदान पर कोंस्टास फैंस को आवाज उठाने के लिए कह रहे थे, बुमराह ने फिर उनको बोल्ड करने के बाद वैसे ही इशारा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई फैंस और कोंस्टास पर चुटकी ली, बुमराह ने ऐसा जश्न मनाकर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स का भी जमकर मजाक बनाया. 

बुमराह ने कहा था, मैं पहले दो ओवर में छह सात बार कोंस्टास का विकेट ले सकता था

कोंस्टास ने पहली पारी में 65 गेंद में 62 रन बनाये और बुमराह को दो छक्के भी जड़े थे. जिसके बाद बुमराह ने कोंस्टास को लेकर बात की थी और कहा था कि, "मुझे लगा नहीं कि मैं विकेट से दूर हूं .शुरू में मुझे लगा कि पहले दो ओवर में छह सात बार उसे आउट कर सकता हूं लेकिन क्रिकेट में ऐसा ही होता है. कई बार विकेट मिल जाती है और जब नहीं मिलती तो आप उसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं .'' उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नयी चुनौतियों का सामना करना पसंद है. ''

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election के लिए BJP की सूची जारी, Arvind Kejriwal के खिलाफ Parvesh Verma मैदान में