Jasprit Bumrah Nominated For ICC Player Of The Month Award: स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हाल में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दिसंबर 2024 महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट में 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए. इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए. बुमराह पीठ में जकड़न के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में मेजबान टीम की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. बुमराह ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में नौ-नौ विकेट चटकाए थे. जिससे भारत मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देने में सफल रहा था.
बुमराह को महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन से कड़ी चुनौती मिलेगी. कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3-1 से श्रृंखला जीती थी. तेज गेंदबाज कमिंस ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 17.64 की औसत से 17 विकेट हासिल किए. कमिंस ने महीने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एडीडलेड में 57 रन पर पांच विकेट चटकाकर किया था, जिसकी मदद से मेजबान टीम 10 विकेट से आसान जीत दर्ज करने में सफल रही. कमिंस ने मेलबर्न में 49 और 41 रन की उपयोगी पारियां भी खेलीं.
पेटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने दो टेस्ट में 16.92 के औसत से 13 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी.
यह भी पढ़ें- 'जी करता है बस देखता रहूं', गेंदबाज के हाथ से तीर की तरह निकली गेंद, कप्तान ने खो दिया सुध-बुध, VIDEO