IND vs AUS: मेलबर्न में ऐसा करते ही WTC में इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, तोड़ देंगे अश्विन का महारिकॉर्ड

Jasprit Bumrah WTC Record IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी पर है सीरीज, बुमराह ने चटकाए हैं 24 विकेट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah Most Wicket in a WTC Cycle Record

Jasprit Bumrah Most Wicket in a WTC Cycle Record IND vs AUS: आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को छह विकेट पर 311 रन बना लिये. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 19 वर्ष के सैम कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाये जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन का योगदान दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर खेल रहे थे . भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये जबकि आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला है.

मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह डबल धमाल को तैयार


मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह डबल धमाल मचाकर इतिहास रच सकते है. जी हां बुमराह को टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने के लिए अब बस तीन विकेट की जरूरत है अगर वो अपने 44वें टेस्ट में एमसीजी (Jasprit Bumrah at MCG) पर ऐसा कर लेते हैं तो वो आर अश्विन के बाद भारत के लिए जडेेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज विकेट 200 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

WTC में जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास

भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. 31 वर्षीय बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के साथी और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया. बुमराह के नाम 13 टेस्ट में 69 विकेट हैं, जबकि अश्विन, जिन्होंने बुधवार को तीसरे टेस्ट के अंत में संन्यास की घोषणा की उनके नाम 14 टेस्ट में 63 विकेट हैं.

Advertisement

चौथे टेस्ट के पहले दिन की बुमराह ने 34 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लेकर का शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह की शानदार खेल ने उन्हें कई रिकॉर्ड तोड़ने की दौड़ में शामिल कर दिया है अब अगर वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों में तीन विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वो एक डब्ल्यूटीसी चक्र (Most Wicket by an Indian Bowler in a Single WTC Season) में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रविचंद्रन अश्विन के (2019-21 के डब्ल्यूटीसी चक्र में 71 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. वर्तमान में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी पर है. बुमराह ने  24 विकेट चटकाए हैं, जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Cremation: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, अंतिम संस्कार के दौरान 21 तोपों की सलामीद