Aus vs Ind: बुमराह ने गुलाबी गेंद से ढाया कहर, 140+ km/h की रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, बल्लेबाज ऐसे हुआ आउट

Aus vs Ind 1st Test match Day 2: भारत की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी शुरू की, डिनर ब्रेक के समय तक ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 35 रन पर गिर गए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और कंगारू के दोनों ओपनरों को वापस भेजने का काम किया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Aus vs Ind: बुमराह ने गुलाबी गेंद से ढ़ाया कहर, 140+ km/h की रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, बल्लेबाज ऐसे हुआ आउट

Aus vs Ind 1st Test match Day 2: भारत की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी शुरू की, डिनर ब्रेक के समय तक ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 35 रन पर गिर गए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की और कंगारू के दोनों ओपनरों को वापस भेजने का काम किया है. मैथ्यू वेड 8 और जो बर्न्स 8 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए. भारत की टीम अभी भी 209 रन ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं. इस समय क्रीज पर मार्नस लाबुशाने 16 रन और स्मिथ 1 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा पहले सेशन में मार्नस लाबुशाने का कैच बुमराह ने छोड़ दिया वरना ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट आउट हो चुके होते. 

Advertisement
Advertisement

बुमराह की घातक गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी की और यॉर्कर लेंथ की गेंद  पर जो बर्न्स को  एल्बी डेब्यू आउट कर पवेलियन भेजा. तो वहीॆ मैथ्यू वेड को भी एल्बी डब्लू आउट करने में सफल रहे. सोशल मीडिया पर बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ खूब हो रही है. जिस गेंद पर जो बर्न्स आउट हुए वो गेंद 140 किमी की रफ्तार से की गई थी. सोशल मीडिया पर बुमराह केे इस गेंद की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
Advertisement

भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमटी

भारत की पहली पारी 244 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही पहले ही ओवर में अश्विन आउट होकर पवेलियन लौटे. अश्विन को कमिंस ने आउट किया. इस तरह से भारत का 7वां विकेट गिरा, उमेश यादव साहा का साथ देने क्रीज पर आए हैं. अश्विन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अगले ओवर में साहा 9 रन बनाकर आउट हुए. साहा को स्टार्क ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं  उमेश यादव 6 रन बनाकर आउट हुए, यादव ने स्टार्क की गेंद पर एक छक्का भी जमाया.आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद शमी आउट हुए. शमी बिना रन बनाए पैट कमिंस का शिकार बने.

भारत की ओर से पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर विराट कोहली ने बनाए. कोहली 74 रन बनाकर पहले दिन के खेल के दौरान रन आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट, पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन के खाते में 1-1 विकेट आए.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami ने Fitness को लेकर दिया बड़ा Update, Team India में वापसी पर कही ये बात | EXCLUSIVE