VIDEO: बस गेंद देखते रह गए नरेन, बुमराह का ऐसा क्लीन बोल्ड शायद ही आपने कभी देखा होगा

Jasprit Bumrah bowled Sunil Narine: मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन को जिस तरह से बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah bowled Sunil Narine: आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन को जिस तरह से बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है.  

दरअसल, मुंबई की टीम के लिए पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह डालने आए. उनके इस ओवर की पहली गेंद खेलने के लिए सुनील नरेन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे. यहां बुमराह ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद डाली. नरेन को लगा गेंद क्रीज छोड़ते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली जाएगी.

हालांकि, विकेट पर टप्पा खाने के बाद गेंद ने थोड़ी सी हरकत की और अंदर आते हुए नरेन के स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी. जिसके बाद मैदान में नरेन के साथ-साथ एमआई के खिलाड़ी भी एक पल के लिए हैरान नजर आए. यही हाल दर्शक दीर्घा में मौजूद फैंस का भी रहा. 

मुंबई के खिलाफ खाता भी नहीं खेल पाए नरेन

बात करें इस मुकाबले में सुनील नरेन के प्रदर्शन के बारे में तो उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए एमआई के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए महज 1 गेंद का सामना किया. इस बीच खाता खोले पवेलियन चलते बने. 

आईपीएल 2024 नरेन के लिए बन रहा है यादगार

हालांकि, आईपीएल 2024 नरेन के लिए काफी बेहतरीन गुजर रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए अबतक कुल 12 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 12 पारियों में 38.42 की औसत से 461 रन निकले हैं.

Advertisement

जारी टूर्नामेंट में नरेन सर्वाधिक रन बनाने वाले 6वें बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्हें 11 पारियों में 20.78 की औसत से 14 सफलता हाथ लगी है. 

यह भी पढ़ें- धोनी की टीम प्लेऑफ से हो जाएगी बाहर! नहीं हो रहा विश्वास तो पढ़ लें यह गणित

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव मेें महिलाएं किस पार्टी के साथ? देखिए NDTV की Ground Report