Jasprit Bumrah: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं जसप्रीत बुमराह, अब यह कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंकाया

Jasprit Bumrah, Australia vs India: जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए विदेशी दौरों पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने मोहम्मद शमी को पछाड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, Australia vs India: जसप्रीत बुमराह की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. जब उन्होंने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी है. तब से वह अपने बेहतरीन खेल से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. जहां बुमराह का कहर जमकर देखने को मिलने रहा है. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. देश के लिए वह टेस्ट क्रिकेट में विदेशी दौरों पर सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने खास मामले में टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पछाड़ा है. शमी ने विदेशी दौरों पर 154 विकेट चटकाए हैं. वहीं बुमराह के नाम अब 155 विकेट हो गए हैं.

खास मामले में पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. 51 वर्षीय पूर्व कप्तान ने विदेशी जमीं पर 269 सफलता प्राप्त की है. उनके बाद दूसरे स्थान पर 215 विकेटों के साथ 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का नाम आता है. तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः जहीर खान और इशांत शर्मा काबिज हैं. इन दोनों दिग्गजों ने 207-207 विकेट चटकाए हैं. 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीं पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

269 - अनिल कुंबले

215 - कपिल देव

207 - जहीर खान

207 - इशांत शर्मा

155* - जसप्रीत बुमराह

154 - मोहम्मद शमी

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 44    टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनको 85 पारियों में 19.40 की औसत से 202 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का यह कैसा बर्ताव? विराट कोहली को एक पल में बनाया 'किंग', दूसरे पल में 'खलनायक'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna 500 Year Old Shiv Mandir: पटना में ‘प्रकट’ हुआ सदियों पुरान शिव मंदिर
Topics mentioned in this article