Jason Holder, PSL 2025: देश में जहां आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में पीएसएल का धमाल मचा हुआ है. आईपीएल 2025 में जगह नहीं पाने वाले दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी पीएसएल 2025 में जमकर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इन्हीं बड़े खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर का है. आईपीएल में लंबे समय तक शिरकत करने वाले कैरेबियन ऑलराउंडर को इस बार ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने पीएसएल की तरफ रुख किया. अब यहां वह जमकर अपना कहर बरपा रहे हैं.
इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम का हिस्सा हैं होल्डर
पीएसएल 2025 में जेसन होल्डर इस्लामाबाद युनाइटेड की तरफ शिकरत कर रहे हैं. टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला इस्लामाबाद युनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच रावलपिंडी में खेला गया था. जहां ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
बात करें इस मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने गेंदबाजी के दौरान अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान 14 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया.
इस बीच उनके बल्ले से दो छक्के और तीन चौके निकले. जिसके बदौलत इस्लामाबाद की टीम 47 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.
आईपीएल में कई टीमों की तरफ से शिरकत कर चुके हैं होल्डर
होल्डर आईपीएल में एक दो नहीं बल्कि कई टीमों के लिए शिरकत कर चुके हैं. जिसमें सीएसके, केकेआर, एसआरएच, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी चुनिंदा टीमों का नाम शामिल है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी ने अपनी कप्तानी में होल्डर को ओपनिंग गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया था. होल्डर आईपीएल में कुल 46 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 27 पारियों में 12.33 की औसत से 259 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान वह इतने ही मुकाबलों की 46 पारियों में 27.57 की औसत से 53 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- BGT 2024-25: पांचवें टेस्ट से क्यों बाहर हुए थे रोहित शर्मा? अब जाकर राज से उठाया पर्दा