Jason Gillespie: मौजूदा समय में कौन है पाकिस्तानी टीम का दूसरा सईद अनवर? जेसन गिलेस्पी ने बताया

Jason Gillespie Compares Saim Ayub With This Legendary Pakistani Opener: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने सैम अयूब की तुलना सईद अनवर के साथ की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jason Gillespie

Jason Gillespie Compares Saim Ayub With This Legendary Pakistani Opener: पाकिस्तानी टीम को मुख्य कोच के तौर पर कोचिंग दे चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मौजूदा पाकिस्तान ओपनर सैम अयूब की जमकर सराहना की है. हाल के महीनों में युवा खिलाड़ी ने अपने उम्दा प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है. यही वजह है कि गिलेस्पी ने भी उनकी सराहना की. पूर्व क्रिकेटर को अयूब के अंदर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सईद अनवर की झलक दिखती है. यही वजह है कि गिलेस्पी ने उनकी तुलना सईद अनवर से भी की है. उनका कहना है, 'सईद अनवर महानतम खिलाड़ियों में से एक थे. मुझे सैम अयूब में उनकी झलक दिखती है.'

आपको बता दें कि 56 वर्षीय सईद अनवर ने पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 1989 से 2003 के बीच कुल 302 मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच वह 335 पारियों में 41.00 की औसत से 12876 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 31 शतक और 68 अर्धशतक निकले. मौजूदा समय में वह पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं. 

सैम अयूब का प्रदर्शन 

वहीं बात करें सैम अयूब के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक आठ टेस्ट, नौ वनडे और 27 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह टेस्ट की 14 पारियों में 26 की औसत से 364, वनडे की नौ पारियों में 64.38 की औसत से 515 और टी20 की 25 पारियों में 21.65 की औसत से 498 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. 

Advertisement

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट की चार पारियों में 34.5 की औसत से चार और वनडे की छह पारियों में 27.8 की औसत से पांच विकेट चटकाए हैं. अयूब को टी20 प्रारूप में अबतक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है.' 

Advertisement

पीएसएल में व्यस्त हैं अयूब

सैम अयूब चोट से उबरने के बाद मौजूदा समय में पीएसएल में व्यस्त हैं. जहां वह पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. लोगों को उम्मीद है कि चोट से उबरने के बाद एक बार वह फिर से पुराने अंदाज में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीतेंगे.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मैंने उनसे कहा...', कौन है पंजाब का मैच विनर खिलाड़ी, RCB के खिलाफ जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने खुद बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article