James Anderson picks his All Time Favourite Playing 11: इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी ऑल टाइम XI का ऐलान कर दिया है. उनकी टीम में टेस्ट और वनडे क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यह टीम खेल के सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों का एक समूह है जिसमे चार भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, लेकिन इस प्लेइंग 11 में एक चौंकाने वाली बात ये है की इसमें किसी भारतीय गेंदबाज़ को जगह नहीं दी गई है यहाँ तक की विश्व क्रिकेट में अपने नाम का होला मनवा चुके जसप्रीत बुमराह को भी नहीं चुना है.
जेम्स एंडरसन की ऑल टाइम XI:
एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड): सलामी बल्लेबाज के तौर पर एंडरसन ने अपने लंबे समय के साथी और इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक को जगह दी.
वीरेंद्र सहवाग (भारत): सहवाग को आक्रामक शुरुआत के लिए शामिल किया गया है. उनका स्ट्राइक रेट उन्हें खास बनाता है.
विराट कोहली (भारत): कोहली का तीन नंबर पर खेलना टीम को मजबूती देता है. टेस्ट और वनडे दोनों में उनकी बल्लेबाजी उन्हें अलग बनाती है.
जो रूट (इंग्लैंड): मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में जो रूट को टीम में शामिल किया गया है.
सचिन तेंदुलकर (भारत): क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर तेंदुलकर को पांचवें स्थान पर जगह दी गई है.
एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड): ऑलराउंडर के तौर पर फ्लिंटॉफ को शामिल किया गया है, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अतीत में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.
ऋषभ पंत (भारत): विकेटकीपर के रूप में एंडरसन ने पंत को चुना है. उनके आक्रामक खेल और बेहतरीन कीपिंग स्किल्स उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाते हैं.
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया): दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम में जगह मिली.
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): तेज गेंदबाजी में एंडरसन ने अपने जोड़ीदार ब्रॉड को चुना, जिन्होंने टेस्ट में 600 से अधिक विकेट लिए हैं.
ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया): अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए प्रसिद्ध मैकग्रा इस टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं.
डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका): स्टेन की तेज गति और स्विंग उन्हें इस टीम का हिस्सा बनाती है.
एंडरसन की यह टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहद संतुलित नजर आती है. वीरेंद्र सहवाग और एलेस्टेयर कुक की ओपनिंग जोड़ी आक्रामक और मजबूत शुरुआत देगी. मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और जो रूट जैसे बल्लेबाज इसे मजबूती देंगे. वहीं, गेंदबाजी आक्रमण में शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा, डेल स्टेन, और स्टुअर्ट ब्रॉड की उपस्थिति इसे अदभूत बनाती है. यह टीम क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है और निश्चित रूप से किसी भी प्रारूप में मुकाबला करने के लिए तैयार दिखती है.