James Anderson on BEST BOWLER: दुनिया के सबसे दिग्गज गेंदबाज रहे जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. बता दें कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन खुद एक महान गेंदबाज की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में उनकी ओर से किसी गेंदबाज को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार देना, बड़ी बात है. एंडरसन से talkSPORT Cricket के यू-ट्यूब चैनल पर बेस्ट गेंदबाज को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ने रिएक्ट किया है.
एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्राथ को लेकर भी बात की और कहा कि, "मैक्ग्राथ ऐसे गेंदबाज हैं जो नियमित तौर पर अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते थे. टेस्ट में मैक्ग्राथ सबसे अलग रहे हैं लेकिन छोटे फॉर्मेट में मैक्ग्राथ उतना ज्यादा असर नहीं छोड़ पाते थे. जहां तक बुमराह की बात है तो वो एक मैच विनर रहे हैं. इसलिए मैं यहां मैक्ग्राथ की जगब बुमराह को उनसे बेस्ट मानता हूं."
बता दें कि इस साल बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. बुमराह ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 86 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बुमराह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. (Jasprit Bumran on Glenn McGrath vs Jasprit Bumrah)