James Anderson Picks best all rounder in the world cricket : इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर का चुनाव किया है. एंडरसन ने चौंकाते हुए साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस का नाम नहीं लिया है. जिसने फैन्स को चौंका दिया है. एंडरसन ने talkSPORT Cricket के यू-ट्यूब चैनल पर विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर को लेकर अपनी राय दी है. विश्व क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज में से एक एंडरसन ने इंटरव्यू के दौरान जैक कैलिस और एंड्रयू फ्लिंटॉफ में से बेस्ट ऑलराउंडर का चुनाव करने को कहा गया, जिसपर एंडरसन ने रिएक्ट किया.
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा, "कैलिस विश्व क्रिकेट के ग्रेटेस्ट हैं लेकिन जहां तक एंड्रयू फ्लिंटॉफ का सवाल है तो वो ज्यादा आक्रमक थे और मैं उन्हें मैच विनर मानता हूं, इसलिए मैं यहां कैलिस की जगह फ्लिंटॉफ का चुनाव करूंगा".
एंड्रयू फ्लिंटॉफ का रिकॉर्ड
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के करियर की बात की जाए तो इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने 79 टेस्ट में 3845 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट में फ्लिंटॉफ ने 226 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, वनडे में फ्लिंटॉफ के नाम 3394 रन और 169 विकेट दर्ज है. अपने T20I करियर में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 7 मैच खेले हैं और कुल 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. टी-20 इंटरनेशनल में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 76 रन बनाए हैं.
कैसा रहा है Jacques Kallis का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज Jacques Kallis ने अपने टेस्ट करियर में 166 मैच खेले और कुल 13289 रन बनाने में सफल रहे हैं. टेस्ट में कैलिस के नाम 292 विकेट दर्ज है. वनडे में कैलिस ने 328 मैच में 11579 रन बनाने का कमाल किया था. वहीं, कैलिस के नाम वनडे में कुल 273 विकेट दर्ज है. कैलिस को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन ऑलराउंर माना जाता है. 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की श्रेणी में कैलिस शामिल हैं