"हम इतने ओवर में ही जीत लेंगे...", जेम्स एंडरसन का दावा, दूसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेगा इंग्लैंड

James Anderson on Run chase: भारत से इंग्लैंड अभी भी 332 रन पीछे है. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था. ऐसे में यह लक्ष्य यकीनन इंग्लैंड के लिए बड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेम्स एंडरसन का ऐलान

James Anderson on Run chase: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG)  के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन बनानें हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 67 रन बना लिए थे. भारत से इंग्लैंड अभी भी 332 रन पीछे है. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था. ऐसे में यह लक्ष्य यकीनन इंग्लैंड के लिए बड़ा है. लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन का मानना है कि इंग्लिश टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो जाएगी. 

एंडरसन ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, "मैं जानता हूं कि मैच में अभी भी 180 ओवर बचे हैं, हम 60 या 70 ओवर में मैच को जीतने की कोशिश करेंगे. एंडरनस ने कहा कि, हमारी कोच से इस बारे में चर्चा हो गई है. अगर वो 600 का भी स्कोर बनाते तो हम चेस के लिए जाते हैं और जीत हासिल करते.हमारा माइंड सेट मैच को जीतने के लिए है."

दिग्गज गेंदबाज ने सीधे तौर पर कहा कि, "हम वैसा ही खेल खेलेंगे जैसा हम पिछले दो साल से खेल रहे हैं. हम जीतें या हारें, यह मायने नहीं रखता क्योंकि हम काफी प्रतिस्पर्धी हैं और हर एक मैच को जीतने की भरसक कोशिश करते हैं. इस टेस्ट को जीतने के लिए हम ऐसा ही करने वाले हैं ."

बता दें कि इंग्लैंड की टीम बैजबॉल की रणनीति के लिए जानी जाती है. अब ये देखना है कि भारतीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन की इस चेतावनी का बदला कैसे लेते हैं और टेस्ट मैच को जीतने में सफल हो पाते हैं या नहीं. वहीं, एशिया में इंग्लैंड के द्वारा सबसे ज्यादा रन चेस 209 रन है. 2009 में मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने 209 रन बनाकर टेस्ट मैच को जीता था. भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने साल 1972 में 208 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने में एक बार कामयाबी पाई है. लेकिन 399 रनों के लक्ष्य का हासिल करना किसी सपने के सच होने जाैसा होगा. 

टेस्ट में एशिया में इंग्लैंड का सबसे ज्यादा रन चेज़ (England's highest run chases in Asia in Tests)
209/5 बनाम पाकिस्तान - लाहौर (1961)
209/1 बनाम बांग्लादेश - मीरपुर (2009)
208/4 बनाम भारत - दिल्ली (1972)
170/2 बनाम पाकिस्तान - कराची (2022)

Featured Video Of The Day
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: संजय कपूर की मौत पर बहन मंदिरा हुई भावुक | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article