आखिरकार एक युग का अंत हो ही गया. और पता नहीं कि यह युग भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में लौटेगा भी या नहीं क्योंकि लगता नहीं कि कोई भी गेंदबाज आने वाले समय में 41 साल के इंग्लिश बॉलर के रिकॉर्ड के आस-पास पहुंच भी पाएगा. महान पेसर का दर्जा हासिल कर चुके जेम्स ए़ंडरसन (James Anderson) ने कहा है कि वह इस साल टेस्ट क्रिकेट से अलग हो जाएंगे. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सात सौ विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं और अब उनका अगला लक्ष्य दिवंगत शेन वॉर्न के 708 विकेट हैं. फिलहाल एंडरसन ने अभी तक खेले 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट हो चुके हैं.
एंडरसन ने अपनी इंस्टापोस्ट पर कहा, 'प्रत्येक शख्स को हेलो. मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि इन गर्मियों में लॉर्ड्स में खेले जाने वाला मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा. देश का 20 साल प्रतिनिधित्व करना करियर की शानदार यात्रा रही है. मैं एक बाल उम्र से अभी तक खेल रहा हूं. मुझे इंग्लैंड के लिए खेलने की कमी खलने जा रही है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह खेल से अलग होने का सही समय है." चलिए आप जेम्स एंडरसन के करियर के 6 बड़े कारनामों के बारे में जान लीजिए:
1. शानदार करियर आगाज
यह साल 2003 था, जब एंडरसन ने जिंबाब्वे के खिलाफ बहुत ही शानदार् अंदाज में टेस्ट करियर का आगाज किया. एंडरसन ने पहले ही टेस्ट में 73 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसमें चार विकेट बोल्ड थे. और अभी तक के सफर में एंडरसन करियर में 32 बार पांच पारी विकेट ले चुके हैं.
2. ट्रेंट ब्रिज में गजब का दबदबा (2008)
साल 2008 में एंडरसन ने गजब का दबदबा दिखाया, जब उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड की चूलें हिलाते हुए 43 रन देकर 7 विकेट चटकाए. उन्होंने कीवियों की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. और इंग्लैंड को पारी और 9 रन से मिली जीत में बहुत ही अहम योगदान दिया.
3. एशेज के बड़े हीरो बनकर उभरे (2010-2011)
एंडरसन के बारे में यह धारणा थी कि घरेलू हालात में उनका असर सीमित होता है, लेकिन एंडरसन ने आलोचकों को इस एशेज सीरीज में बहुत ही करारा जवाब दिया. सीरीज में 3-1 से मिली जीत में एंडरसन के 24 विकेट ने बहुत ही अहम रोल रहा और इस सीरीज से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कद खासा ऊंचा कर लिया.
4. पार की भारतीय बाधा (2012)
इस साल एंडरसन ने साल 2012 में कोलकाता में तीसरे टेस्ट में भारत की स्पिन मददगार पिच पर इस अवधारणा को तोड़ा. तब उन्होंने छह विकेट लेते हुए इंग्लैंड की सात विकेट से मिली जीत में अहम रोल निभाया. और इस पेसर ने भारत में लगभग तीन दशकों में पहली सीरीज जीतने में अहम योगदान दिाय.
5. छह सौ विकेट की उपलब्धि (2020)
अगस्त 2020 में एंडरसन ने 600 विकेट चटकाने वाले पहला पेसर बनकर दुनिया भर में धमाल मचा दिया. तब वर्षा प्रभावित मैच में साउथंप्टन में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अजहर अली को आउट कर उपलब्धि हासिल की. इस समय कोविड-19 की महामारी और मैदान पर प्रोटोकॉल के बावजूद साथियों ने शानदार् अंदाज में मैदान पर जश्नन मनाया.
6. सात सौ विकेट लेकर रचा इतिहास
एंडरसन ने इसी साल धर्मशाला में खेले गए सीरीज के पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को आउट करके करियर का 700वां विकेट लिया. वह सात सौ विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे गेंदबाज रहे. और यह आंकड़ा एक बार को तेज गेंदबाज के लिहाज से असंभव सा लगता है, लेकिन यह एक तथ्य है और इस गेंदबाज के कौशल के बारे में बताने के लिए काफी है.