जेम्स एंडरसन की इनस्विंग गेंद पर चारो खाने चित्त हुए जो रूट, देखें Video

बीते 12 से 15 मई के बीच एक मुकाबले में यॉर्कशायर का मुकाबला लंकाशायर से हुआ. इस मुकाबले में जो रूट का सामना एंडरसन से हुआ. इस दौरान एंडरसन ने एक बेहतरीन गेंद पर रूट को बोल्ड करते हुए उनके तीनों डंडे उखाड़ दिए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
एंडरसन ने रूट को किया बोल्ड
लंदन:

काउंटी चैंपियनशिप का रोमांच अपने चरम पर है. इंग्लैंड के इस घरेलू टूर्नामेंट में युवाओं के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी ताल ठोक रहे हैं. बीते 12 से 15 मई के बीच एक ऐसा ही रोमांचक मुकाबला यॉर्कशायर और लंकाशायर (Yorkshire and Lancashire) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में किसी भी टीम की न तो जीत हुई और ना ही हार. यह मुकाबला ड्रा पर छुटा, लेकिन मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच रोमांच सातवें आसमान पर देखा गया.

दरअसल लंकाशायर की टीम के लिए 39 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) शिरकत कर थे. वहीं यॉर्कशायर की टीम का पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) हिस्सा हैं. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग देखी गई. पहले पहल पहली पारी में रूट का जलवा देखने को मिला. उन्होंने टीम के लिए उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 218 गेंद में 147 रनों की शतकीय पारी खेली. 

Advertisement

'मंकीगेट' मामले के तीन साल बाद हरभजन से गले मिले थे साइमंड्स

इसके पश्चात् दूसरी पारी में एंडरसन का जादू देखने को मिला. दरअसल एंडरसन के एक इनस्विंग गेंद को जो रूट (04) समझने में पूरी तरह से फेल रहे, और नतीजा रहा रहा कि वह अपना तीनों स्टंप गवां बैठे. एंडरसन की इस धार-धार गेंदबाजी को देख वहां उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. एंडरसन ने इस मुकाबले में कुल तीन सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India
Topics mentioned in this article