Jalaj Saxena: 6000 रन, 400 विकेट...रणजी स्टार ने रच दिया इतिहास, आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा

Jalaj Saxena: घरेलू दिग्गज जलज सक्सेना बुधवार को थुम्बा में उत्तर प्रदेश के खिलाफ केरल के चौथे दौर के मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jalaj Saxena: रणजी ट्रॉफी के स्टार जलज सक्सेना ने रच दिया इतिहास

घरेलू दिग्गज जलज सक्सेना बुधवार को थुम्बा में उत्तर प्रदेश के खिलाफ केरल के चौथे दौर के मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. कोलकाता में पिछले दौर में 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सक्सेना ने यूपी के खिलाफ अपने चौथे विकेट के साथ रणजी में अपना 400वां विकेट हासिल किया.

केरल ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश के खिलाफ फील्डिंग का फैसला लिया था. इसके बाद जलज सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के टॉप-ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. जलज सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को स्टंप आउट करा यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

37 साल के जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी इतिहास में 400 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल 13वें गेंदबाज हैं और ऐसा करने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर हैं. 2005 में अपना प्रथम श्रेणी करियर शुरू करने वाले सक्सेना ने मध्य प्रदेश के लिए 2016-17 सीज़न तक 159 विकेट लिए थे और 4041 रन बनाए थे. इसके बाद वो केरल में चले गए थे.

इसके बाद से उन्होंने केरल के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर केएन अनंतपद्मनाभन के बाद वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केरल के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सक्सेना रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए 2000 रन बनाने के करीब भी पहुंच रहे हैं.

जलज सक्सेना घरेलू सर्किट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नेशनल टीम के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है. जलज सक्सेना बीते सीजन में घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 9000 रन और 600 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे. उन्होंने वीनू मांकड़, मदन लाल और परवेज रसूल की लिस्ट में जगह बनाई थी.

रणजी ट्रॉफी सर्किट में, जलज ने बाकी ऑल-राउंडर खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है. यहां तक ​​कि उन्होंने महान विजय हजारे, मदन लाल, सुनील जोशी और अन्य के कारनामों को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

बता दें, रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज राजिंदर गोयल है, जिन्होंने 637 विकेट हासिल किए हैं. वहीं एस वेंकटराघवन (530) दूसरे, सुनील जोशी (479) तीसरे, आर विनय कुमार (442) चौथे, नरेन्द्र हिरवानी (441) पांचवें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल नीलामी में दिखेगा वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे घातक गेंदबाज, पहली बार करवाया रजिस्ट्रेशन, 1.25 करोड़ रखा बेस प्राइस

Advertisement

यह भी पढ़ें: David Warner: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं हुई वापसी, अब इस टीम ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 8 तारीख से प्रचार करेंगे Rahul Gandhi, देरी पर क्या बोले Hemant Soren
Topics mentioned in this article