जैक फ्रैजर बने क्रिकेट जगत की आंखों का तारा, जानें युवा स्टार बल्लेबाज से जुड़ी 4 अहम बातें

Jake Fraser-McGurk: जैक फ्रैजर मैक्गर्क ने जिस अंदाज में शुक्रवार को बल्लेबाजी की, कहा जा सकता है कि विश्व क्रिकेट को एक बड़ा सितारा मिल गया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jake Fraser-McGurk: जैक फ्रैजर मैक्गर्क के रूप में विश्व क्रिकेट को एक बड़ा सितारा मिलता दिख रहा है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पूरे क्रिकेट  जगत में  टूर्नामेंट में अपना करियर शुरू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 22  साल के युवा बल्लेबाज जैक फ्रैजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) के नाम के चर्चे हैं. पंडितों और पूर्व क्रिकेटरों जुबां पर उनका नाम है, तो फैंस उनकी बल्लेबाजी लूप में देख रहे हैं. कहा जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जैक फ्रैजर (Jake Fraser-McGurk) के रूप में एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जिसके बारे में आने वाले दिनों में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा. लखनऊ के खिलाफ फ्रैंजर ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में सिर्फ 35 गेंदों पर 5 छक्कों और 2 चौकों से 55 रन की जो पारी खेली, उसे मैच के परिणाम के लिहाज से अगर अभी तक सबसे मारक पारी करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. पार्टटाइम लेग स्पिन करने वाले जैक ने ऐसे प्रचंड शॉट लगाए कि क्रिकेट जगत अभिभूत रह गया. खासतौर पारी के 13वें ओवर में क्रुणाल पांड्या को फ्रैजर ने जो लगातार तीन छक्के जड़ते हुए ओवर में 21 रन बटोरे, वह बड़ा अंतर करने वाला साबित हुआ. जैक की इस पारी के बाद पूरा क्रिकेट जगत उनके बारे में बातें कर रहा है. चलिए इस युवा स्टार से जुड़े पांच तथ्यों के बारे में जान लीजिए

1. जैक का शुरुआती जीवन

फ्रैजर मैक्गर्क का  जन्म विक्टोरिया में 11 अप्रैल 2002 को हुआ था. उम्र के दसवें साल तक उन्होंने बैपटिस्ट ग्रामर स्कू में पढ़ाई की, तो स्कूल के आखिरी दो साल SEDA कॉलेज से पूरे किए. फ्रैंजर ने सिर्फ 9 साल की उम्र में ही बोरूंड्रा क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू कर दिया था. 

2. ऐसे शुरू हुई "फर्स्ट क्लास" कहानी!

जैक फ्रैजर ने पहला फर्स्ट क्लास मैच विक्टोरिया के 12 नवंबर, 2019 को खेला. यह शेफील्ड शील्ड का 2019-20 सीजन था. इसके पाचं दिन बाद ही 17 नवंबर को जैक ने लिस्ट ए (फर्स्ट क्लास वनडे) करियर का भी आगाज कर लिया. और फर्स्ट क्लास और वनडे दोनों में ही जैक ने अर्द्धशतक से शुरुआत की. इसके बाद दिसंबर 2029 में ही उन्होंने अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम  में जगह मिल गई, लेकिन चिड़ियाघर में एक बंदर के हमले के बाद उन्हें पहले ही स्वदेश लौटना पड़ा.  

Advertisement

3. एबीडि विलियर्स को पीछे छोड़ा!

युवा बल्लेबाज ने तस्मानिया के खिलाफ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. और इस दौरान उन्होंने दिग्गज एबीडिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जैक फ्रैजर ने लिस्ट ए मुकाबले में सिर्फ 29 गेंदों पर शतक जड़कर तहलका मचा दिया. इससे पहले लिस्ट ए मैचों में एबीडि विलियर्स ने 31 गेंदों पर विंडीज के खिलाफ 2015 में शतक जड़ा था.

Advertisement

4. ऑस्ट्रेलिया के लिए करियर का आगाज

ग्लेन मैक्सवेल को आराम देने के फैसले के बाद फ्रैंजर मैक्गर्क को विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया. उन्होंने दूसरे वनडे से करियर का आगाज किया और 5 गेंदों पर केवल 10 ही रन बनाए. इसमें एक छ्क्का भी शामिल था. बहरहाल, जिस अंदाज में उन्होंने विश्व क्रिकेट को पहले ही आईपीएल मैच में अपना परिचय दिया है, निश्चित तौर पर आने वाले मैचों में भी वह बड़ा आकर्षण साबित होंगे और विश्व नक्शे पर अपनी पहचान और बुलंद करेंगे

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Fazilpuria Firing Case: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली