कप्तानी विवाद में विराट के बयान बाद सौरव गांगुली लेना चाहते थे यह बड़ा फैसला, Report

एक टीवी चैनल से बातचीत में डा. बिमल सोनी ने कहा कि चाहे सौरव गांगुली रहे हों या सेलेक्शन कमेटी, दोनों ही पक्ष ने कप्तानी के मुद्दे को सही तरीके से नियंत्रित नहीं किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
नयी दिल्ली:

SA vs IND: पिछले दिनों टी20 फौरमेट की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई बॉस और विराट कोहली के बीच पैदा हुए टकराव के बाद का शोर आसानी से शांत होने नहीं जा रहा है. और अब इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक कहा जा सकता है. और अब इस मामले को लेकर एक चैनल ने अपनी रिपोर्ड में बड़ा खुलासा किया है. चैनल ने इस मामले पर अपने डिबेट कार्यक्रम में टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर बिमल सोनी और सबा करीम से भी  बातचीत की. बातचीत में डा. बिमल सोनी ने कहा कि चाहे सौरव गांगुली रहे हों या सेलेक्शन कमेटी, दोनों ही पक्ष ने कप्तानी के मुद्दे को सही तरीके से नियंत्रित नहीं किया. टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर ने कहा कि अगर कप्तान को बदलना भी था, तो इसे और बेहतर तरीके से सुलझाना चाहिए था क्योंकि एक लीजेंड क्रिकेटर, भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्होंने सात साल देश की कप्तानी की है. कुछ दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के बयान (मुझसे कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया) के बाद सौरव गांगुली बहुत ही ज्यादा भड़के हुए थे और वह विराट को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने बताया कि बुरे समय से वह कैसे निपटे, आप भी अमल में लाएं सूत्रवाक्य

डा. बिमल सोनी चैनल की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि सौरव इस मामले में विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे. रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर सौरव ने लेटर भी ड्रॉफ्ट कर लिया था और बोर्ड के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श भी किया, लेकिन सदस्यों से सलाह के बाद सभी ने यह महसूस किया कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले कारण बताओ नोटिस भेजना सही नहीं रहेगा और कोई भी ऐसा कदम बड़ी सीरीज से पहले टीम के मनोबल  पर असर डालेगा. सोनी ने यह भी कहा कि कारण बताओ नोटिस रोकर सौरव ने सही निर्णय लिया. अगर यह नोटिस भेजा जाता, तो यह विवाद एक अलग ही ऊंचाई ले लेता. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शुरू हो गयी लीजेंड क्रिकेट लीग, जानिए मैचों की टाइमिंग से लेकर A to Z सब

Advertisement

बहरहाल, देखते ही देखते विराट की कप्तानी की दुनिया पूरी तरह बदल चुकी है. चार महीने पहले तक सभी फौरमेटों में भारत के कप्तान रहे विराट कोहली अब एक भी संस्करण में भारत के कप्तान नहीं हैं. टी-20 विश्व कप से पहले ही कोहली ने इस फौरमेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया, तो बड़े विवाद ने जन्म ले लिया. और इसने ऐसे हालात पैदा किए कि कोहली ने टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी, उनके घर के सामने जमा हैं समर्थक और विरोधी