"यह हमारी संस्कृति है", इस घटना के बाद महिला फैन ने किया धोनी का बचाव, VIDEO देखें

धोनी अब जब खाली हैं, तो वह क्रिकेट के बाद के जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं. हाल ही में उन्हें ग्रहनगर रांची में कई समारोह में देखा गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

धोनी मैदान पर रहें, या मैदान के बाहर रहें, माही मैजिक लगातार जोर-शोर से अभी भी चल रहा है. एक दिन पहले ही धोनी जब रांची के झारखंड स्टेडियम एक्सरसाइज करने पहुंचे, तो ऑटोग्राफ लेने वालों की कतार लग गई, तो अब फिर से एक और तस्वीर सामने आई है, जो बताने के लिए काफी है कि धोनी भारतीय क्रिकेट जगत के कितने बड़े नायक बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फैन उनके पैर छूने की कोशिश करती है.

फैंस ने उनके इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हालांकि, धोनी ने महिला फैन को रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ प्रशंसक धोनी की पैर छुआने के लिए आलोचना कर रहे हैं. कई प्रशंसकों ने ऐसे कमेंट किए कि धोनी को महिला फैन को रोकना चाहिए था. और धोनी ने की भी. बहरहाल इस आलोचना पर महिला प्रशंसक ही धोनी के बचाव में आ गईं.

धोनी ने वास्तव में महिला फैन को रोकने की पूरी कोशिश की

जब सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे, तो वीडियो तो आएंगे ही

यह बात एकदम सही दिखती है

यह फैन इसे धोनी की कमाई बता रहे हैं

इस महिला प्रशंसक ने संस्कृति कहते हुए बचाव किया है

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: PCB ने Pakistan Super League के शेष मैच Suspend किए | Cricket