'यह कड़ा फैसला नहीं', इंग्लिश क्रिकेटरों ने किया हैरी ब्रूक पर दो साल के बैन का समर्थन

Harry Brook: हैरी ब्रूक ने हाल ही में आईपीएल से नाम वापस लिया, तो बीसीसीआई ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया. अब इंग्लैंड क्रिकेटरों ने इस पर अपनी राय दी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harry Brook, Ipl 2025: हैरी ब्रूक अगले दो साल भी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे
नई दिल्ली:

हाल ही में बीसीसीआई ने एकदम से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) से नाम वापस लेने वाले इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर दो साल का बैन लगाया, तो यह क्रिकेट गलियारे में चर्चा का विषय बन गया. बैन का मतलब है कि हैरी अगले दो साल नीलामी (मिनी ऑक्शन) का खरीद फरोख्त का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बोर्ड ने पिछले ही साल उन खिलाड़ियों के लिए यह नियम बनाया था, जो टीम विशेष द्वारा खरीदे जाने के बाद आखिरी समय में टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेते थे. बहरहाल, इंग्लैंड के दो स्टार क्रिकेटर मोइन अली और आदिल रशीद पर ब्रूक पर लगे बैन को सही फैसला बताया है.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: 'हम भाग्यशाली है कि..'हैरी ब्रूक-जोफ्रा ऑर्चर नहीं, जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

मोइन ने कहा, 'यह कड़ा फैसला नहीं है. मैं इस फैसले से समहत हूं क्योंकि बड़ी संख्या में खिलाड़ी ऐसा करते हैं. पहले भी  बहुत लोगों ने ऐसा किया है. फिर वे वापस आते हैं और मोटी सैलरी पाते हैं. इसके कारण एक ही समय पर कई चीजें साने आई हैं.' उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है कि किसी के भी नाम वापस लेने से टीम की कई बातें बिगड़ जाती हैं. कोई भी टीम हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी को खोती है, तो उस पर कई पहलुओं से असर पड़ता है.' मोइन ने कहा, 'बात  यह है कि नियम है कि अगर कोई पारिवारिक कारण है या चोट है, तो ठीक है. लेकिन अगर आप इससे अलग टूर्नामेंट से हटते हो, तो फिर बैन झेलना पड़ेगा. लेकिन आपने नाम वापस लिया है और आपने वास्तव में टीम के कई पहलुओं को गड़बड़ कर दिया है'

Advertisement

ब्रूक को पिछले साल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, तो पिछली नीलामी में हैदराबाद ने उन्हें चार करोड़ रुपये में खुद से जोड़ा था. वहीं, एक और इंग्लिश क्रिकेटर आदिल रशीद ने कहा, 'यह नियम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बना दिया गया था. और अब जब ऐसा हुआ है, तो आप जानते हैं कि कहां कहां जा रहे हैं. यह नियम है.' उन्होंने कहा, 'जब आप अपना नाम नीलामी के लिए भेजते हैं, तो आप जानते हैं कि नाम वापस लेने पर क्या परिणाम होगा. आपको इसके परिणाम के बारे में मालूम होता है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह कोई सख्त फैसला है'

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War | मेरे हिसाब से 10% से 15% टैक्स लगने का डर है: SC Ralhan | Reciprocal Tariff