'दोनों के लिए ही यह बहुत ही मुश्किल होने जा रहा', रोहित और विराट को लेकर गांगुली ने कह दी यह बड़ी बात

Ganguly on Virat: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली लंबे समय बाद 'प्रकट' हुए हैं, लेकिन जब भी बोलते है, तो बहुत ही ज्यादा पते की बोलते हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

Sourav on Virat:  पूर्व कप्तान सौरव गांगुली खासे लंबे समय बाद 'प्रकट'हुए हैं! गांगुली ने कहा है कि दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के हाल ही में संन्यास लेने के बाद इन दोनों को खुद को वनडे लिए फिट एक पड़ा चैलेंज होने जा रहा है. दोनों ही पूर्व कप्तान टी20 फॉर्मेट से पिछले साल ही संन्याल ले चुके थे. सौरव ने एक इंटरव्यू में कहा, 'निश्चित तौर पर दोनों के लिए ही साल में 15 मैच खेलना आसान होने नहीं जा रहा. मुझे लगता है कि ये दोनों खेल को उतना ही जानते हैं, जितना मैं जानता हूं. और इस बारे में दोनों अपना निर्णय खुद लेंगे. लेकिन सभी को यह समझना चाहिए कि ठीक हर किसी की तरह ही खेल  आखिर में उनसे दूर चला जाएगा. ये दोनों खेल से दूर चले जाएंगे.' BCCI पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर कोहली खेलना जारी रखते, तो वह इंग्लैंड दौरे में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे

सौरव ने कहा, 'संन्यास का फैसला तब लेना चाहिए, जब लोग कहें कि क्यों? उस समय नहीं, जब लोग ये कहें कि क्यों नहीं ले रहे? बतौर खिलाड़ी आप हमेशा अपनी जगह के बारे में जानता है. कोहली जानते है कि टेस्ट में उनके आखिरी 5 साल अच्छे नहीं गुजरे, लेकिन उनके जैसे चैंपियन खिलाड़ी 'खुद तो पाने' के रास्ते ढूंढ लेते हैं. अगर विराट इंग्लैंड दौरे पर जाते, तो बहुत ज्यादा रन बनाते. लेकिन उन्होंने महसूस किया कि अब यह जाने का समय है.' वैसे पिछले दिनों टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर दोनों खिलाड़ी परफरमेंस  करना जारी रखते हैं, तो अगले विश्व कप के लिए दोनों के लिए दरवाजे खुले हैं.

इस पर सौरव ने कहा, 'अभी विश्व कप खासा दूर है. उससे पहले हमें टी20 विश्व कप खेलना है. और यह एक और बड़ा टूर्नामेंट है, जो भारत में होने जा रहा है, जो फरवरी-मार्च में होगा. ऐसे में इंग्लैंड दौरे के बाद पूरा फोकस इसी टी20 विश्व कप पर होगा. नंबर-दिसंबर 2027 के बीच अभी भी करीब ढाई साल का समय है. और जैसा मैंने पहले भी कहा है कि अगर परफॉर्म करना जारी रखते हैं, तो उम्र केवल आंकड़ा भर है. 


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: ‘मखाना’ बिहार का किंग मेकर! राहुल कंवल की गहरी पड़ताल | Rahul Kanwal