'यह मेरे लिए सौभाग्य की बात', जायसवाल ने द्रविड़ को लेकर कह दी बड़ी बात

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल इन दिनों मुंबई छोड़कर गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के फैसले को लेकर पूर्व क्रिकेटरों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

भारत के पूर्व मुख्य कोच और राजस्थान रॉयल्स के मेंटर (मार्गदर्शक) राहुल द्रविड़ की देखरेख में खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा कि इस युग में उनके जैसा सहानुभूति के साथ देखभाल करने वाला इंसान का साथ मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने अपने करियर पर द्रविड़ के प्रभाव के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज को बेहतरीन इंसान करार दिया. इस खब्बू बल्लेबाज ने विस्तार से बताया कि द्रविड़ एक इंसान के तौर पर किस तरह अलग हैं.

यह भी पढ़ें:

'उनकी लड़ाई ...', यशस्वी जायसवाल ने  इस कारण मुंबई छोड़कर गोवा टीम जाने का किया फैसला

जायसवाल ने ‘जियोहॉटस्टार' से कहा, ‘वह एक बेहतरीन इंसान हैं. इस युग में राहुल द्रविड़ सर जैसे खिलाड़ी का होना सौभाग्य की बात है.' उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन ‘लीडर' है. वह एक शानदार सहायक और देखभाल करने के साथ हमेशा सभी का ख्याल रखने वाले इंसान है. वह खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरते हैं, उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि वे सही जगह पर हैं. वह सही मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, जो व्यक्तिगत करियर और पूरी टीम दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. द्रविड़ के साथ कोई भी बातचीत सीखने का अवसर है.'

जायसवाल ने कहा, ‘उनके करीब रहना सीखने का अवसर है. यह सीख न केवल क्रिकेट के बारे में, बल्कि मैदान के बाहर उनके व्यवहार के बारे में भी है. उन्होंने वर्षों से इतनी शालीनता और संयम दिखाया है. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.' करियर के मोर्चे पर जायसवाल ने पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मुंबई से गोवा जाने का फैसला किया है और अगले सत्र में रणजी ट्रॉफी में उनकी कप्तानी करने के लिए तैयार हैं (जब भी उन्हें खेलने का समय मिलेगा). हालांकि, जायसवाल के इस फैसले का कारण हालांकि पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि मुंबई की टीम के सीनियर सदस्यों के साथ उनके कुछ मतभेद हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्यों Pakistan रोज़ तोड़ रहा सीजफायर? | NDTV India | Ground Report