'यह इन दिनों क्रिकेट में आया बड़ा बदलाव', रोहित कमेंटेटरों पर बुरी तरह बरसे

टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा ने दिए इंटरव्यू में कई बड़ी बातें कही हैं. और इसी कड़ी में उन्होंने कमेंटेटरों पर भी निशाना साधा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा अपने दिल की बात बोल रहे हैं
नयी दिल्ली:

बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हालिया समय में पूर्व क्रिकेटरों, पंडितों और पत्रकारों से खासी आलोचना का सामना करना पड़ा है. खासकर, टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद से रोहित को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तीखे सवालों का सामना नियमित अंतराल पर करना पड़ा है. और अब करियर के आखिरी चरण में में रोहित ने कहा है कि जिस तरह इन दिनों क्रिकेट चल रही है, उसमें उन्होंने बड़ा बदलाव देखा है. रोहित ने कहा है कि इन दिनों इस दौर में 'मसाला' क्रिकेट पर हावी हो गया है. एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तुलना में जिस तरह की कमेंट्री भारत में हो रही है, वह बहुत ही निराशाजनक है.  

इस बड़ी वजह से लिया रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला, ये अहम बातें भी गईं खिलाफ

उन्होंने कहा, 'हम हर बात देखते हैं. एक-दूसरे से बात करते हैं. कभी-कभी जब हम टीवी पर मैच देखते हैं, तो जिन चीजों के बारे में कमेंटेटर्स बात करते हैं, वह उस कमेंट्री से बहुत ही अलग है, जो आप ऑस्ट्रेलिया में देखते हैं.' रोहित बोले, 'ऐसे में यह बहुत ही निराशाजनक है और मैं ऐसा पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं. ऐसा लगता है कि जैसे कि वह खिलाड़ी विशेष को निशाना बनाना चाहते और उसके बारे में बात करते हैं. यह बहुत ही निराशाजनक है.'

Advertisement


रोहित बोले, 'यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो खेल से प्यार करते हैं. उन्हें 'मसाला' पसंद नहीं है. वे क्रिकेट देखना चाहते हैं. इन दिनों हम मैचों में बहुत ज्यादा 'मसाला' डालते हैं. यहां ऐसे क्रिकेटप्रेमी भी हैं, जो खेल के बारे में जानना चाहते हैं. वे ये  समझना चाहते हैं कि क्यों खिलाड़ी विशेष खराब फॉर्म से गुजर रहा है. वह उससे जुड़ी प्राइवेट या निजी बातें नहीं सुनना चाहते. आप सिर्फ इसलिए ही कुछ भी नहीं बोल सकते क्योंकि आपको बोलने का अधिकार है. खिलाड़ियों का सम्मान किए जाने की जरूरत है.'  भारतीय वनडे कप्तान बोलते, 'मैंने पहले भी कई मंचों  पर कहा है कि जो भी विश्व कपों का हिस्सा रहे है, वे बहुत ज्यादा सम्मान के हकदार हैं. 24 में से 23 मैच जीतना कोई मजाक नहीं है.' रोहित ने यह भी स्वीकार किया कि इन दिनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन या खराब प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया के  बजाय  एडेंडा आधारित आलोचना हो रही है'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह  सही है और यह हमारे हाथों से बाहर जा चुका है. हमने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में हमारी आलोचना होनी चाहिए. इसमें कोई समस्या नहीं है. हम घर में न्यूजीलैंड से हारे, हम आलोचना के अधिकारी है. लेकिन आज एजेंडा आधारित आलोचना हो रही है. और यह ठीक बात नहीं है.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict पर US Vice President JD Vance का बड़ा बयान 'हम युद्ध में नहीं कूदेंगे' | War