'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया.

Ravindra Jadeja Reaction on His Father: जडेजा और उनके पिता राजकोट में अलग-अलग मकान में रहते हैं. जडेजा के पिता के अपनी बहु के साथ रिश्तों में तल्खी करीब दो साल पहले तभी सार्वजनिक हो गई थी, जब साल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में उन्होंने लोगों से रिबाबा को वोट न देने की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravindra Jadeja With His Wife Rivaba:" रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे विजयी टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही में अपने पिता के एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में छपी बातों का खंडन किया है. हाल ही में जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने अपने बेटे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeaj) और पुत्रवधु रिवाबा जडेजा के साथ रिश्तों को लेकर खासी तल्ख बयानबाजी की थी. जडेजा के पिता (Jadea's Father) ने बेटे के साथ हुए खराब संबंध और परिवार के रिश्तों में आई कड़वहाट के लिए रिवाबा को जिम्मेदार ठहराया था. अनिरुद्ध जडेजा ने यह भी कहा था कि उनका बेटे जडेजा और बहुत रिवाबा के साथ कोई संपर्क नहीं है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पिता का इंटरव्यू वायरल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए पत्नी रिवाबा का बचाव किया है. साथ ही, उन्होंने पिता के दावे को भी गलत ठहराया है. 

यह भी पढ़ें:

Watch: द ग्रेट खली के 'रांग हैंड सिक्स' ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आई कमेंटों की बाढ़

Advertisement

जडेजा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हाल ही में एक अखबार में छपे इंटरव्यू में जो भी बात की गई, वह पूरी तरह से से बकवाक, गलत और झूठी है. यह एकतरफा स्टोरी है और मैं इसे पूरी तरह से खारिज करता हूं. मैं अपनी पत्नी की छवि खराब करने के लिए गए इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं. साथ ही, इसके अलावा मुझे बहुत सी बातें कहनी हैं. लेकिन बेहतर यही होगा कि मैं इन्हें सार्वजनिक मंच पर न कहूं." 

Advertisement

बता दें कि जडेजा और उनके पिता राजकोट में अलग-अलग मकान में रहते हैं. जडेजा के पिता के अपनी बहु के साथ रिश्तों में तल्खी करीब दो साल पहले तभी सार्वजनिक हो गई थी, जब साल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में उन्होंने लोगों से रिवाबा को वोट न देने की अपील की. रिवावा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, जबकि जडेजा की बहन नयनबा जडेजा ने कांग्रेस के टिकट पर रिवावा के खिलाफ चुनाव लड़ा था. बहरहाल, जीत रिवाबाकी हुई, जिन्होंने जामनगर सीट पर 88,835 वोटों से जीत हासिल की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War