"यह सौभाग्य की बात है कि...", एंडरसन को बधाई देने में बाबर ने पोस्ट किए मैसेज में की यह गलती,फैंस उड़ा रहे मजाक

बाबर आजम मैदान पर की गई गलतियों के लिए तो पहले से ही फैंस के निशाने पर हैं, अब वह कमेंट पोस्ट करने में की गई त्रुटियों के लिए सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के साथ ही टेस्ट इतिहास के महानतम पेस बॉलरों में से एक जेम्स एंडरसन (James Anderson) का करियर खत्म हो गया. इस फॉर्मेट में जेम्स ने कुल मिलाकर 704 विकेटों के साथ करियर का समापन किया, जो भावी पीढ़ी के लिए हमेशा ही एक बड़ा चैलेंज रहेगा. मैच की समाप्ति के बाद ही सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेटरों और फैस ने एंडरसन को सफल करियर और भविष्य के लिए अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दीं, तो  पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एंडरसन को बधाई दी, तो एक बड़ी गलती भी कर डाली.

बाबर ने एंडरसन को बधाई देते हुए X पर लिखा, जिमी, "आपकी कटर्स गेंदों को खेलना एक सम्मान की बात थी. इस खूबसूरत खेल को उसके एक और महानतम खिलाड़ी की कमी खलेगी. खेल के प्रति आपकी अविश्वसनीय सेवा बहुत ही शानदार बात है. आपके प्रति बहुत ज्यादा सम्मान."

Advertisement
Advertisement

लेकिन बाबर ने अपने कमेंट में बड़ी गलती कर दी, जिसे बाद में उन्होंने सुधार किया. बाद में बाबर ने अपने बयान में संशोधित करते हुए 'कटर्स' की जगह 'स्विंग', जोड़ दिया. बहरहाल, विश्व कप के बाद ही फैंस और तमाम लोगों के निशाने पर चल रहे फैंस को बाबर की टांग-खिंचाई का मौका जरूर मिल गया.बाबर ने जैसे ही कमेंट किया, तो गलती वायरल हो गई. इसके बाद खासकर भारतीयों ने तो मजे लेने शुरू कर दिया.

Advertisement

यह बंदा को रिकॉर्ड निकाल लाया..

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'