नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

हालांकि अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यासिर शाह ने 46 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पीसीबी के बयान का इंतजार
  • पाकिस्तान के लिए 235 टेस्ट विकेट ले चुके हैं यासिर
  • यासिर शाह पर गंभीर आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान के क्रिकेटर यासिर शाह (Yasir Shah) पर इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उत्पीड़न में कथित रूप से मदद करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. एक पाकिस्तानी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्ज की गई एफआईआर में लड़की ने कहा है कि यासिर शाह के दोस्त फरहान ने बंदूक की नोक पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर इस घटना की वीडियो बनाई.  लड़की ने आगे कहा कि यासिर शाह ने अधिकारियों के पास जाकर घटना के बारे में बात करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. मामले में हालांकि अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, लड़की का कहना है कि जब उसने यासिर से व्हाट्सएप पर मदद की गुहार लगायी तो वह हंसने लगा और उसने उसे चुप रहने को कहा.  लड़की का यह भी दावा है कि जब वह पुलिस के पास गयी तो यासिर ने उसे चुप्पी बनाये रखने के लिये एक फ्लैट और 18 साल तक मासिक खर्च देने की पेशकश की. यासिर उंगली के चोट के कारण हाल ही में टेस्ट श्रृंखला के लिये बांग्लादेश दौरे पर नहीं गया था.  

यह पढ़ें- BBL : शानदार कैच पकड़ने के बाद इस दर्शक को खुद पर नहीं हुआ यकीन, VIDEO में देखिए बाद में कैसे मनाया जश्न
आपको बता दें कि सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज यासिर को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते देखा गया था. यासिर पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान टेस्ट टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं.  Yasir Shah ने पाकिस्तान के लिए अपने करियर में कुल 46 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. यासिर शाह अभी तक 235 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ साल 2104 में इन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Rain Alert Today: देर रात से जबरदस्त बारिश, कई इलाकों में भारा पानी, IMD का अलर्ट |Monsoon
Topics mentioned in this article