T20 वर्ल्ड कप की टीम के ऐलान के तुरंत बाद भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास, 'मुझे अफसोस रहेगा कि..'

Ishwar Pandey Retired: सोमवार, 12 सितंबर को एक तरफ जहां टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar pandey) ने इंटरनेशनल क्रिकेट औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ईश्वर पांडे ने लिया संन्यास

Ishwar Pandey Retired: सोमवार, 12 सितंबर को एक तरफ जहां टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar pandey) ने इंटरनेशनल क्रिकेट औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ईश्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. अपने पोस्ट में तेज गेंदबाज ने लिखा कि, 2007 से शुरू हुई यह यात्रा शानदार रही, मैंने मैदान पर इसका भरपूर आनंद लिया.  

क्या IND और PAK के बीच हो सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ? जानिए पूरा समीकरण

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में Ishwar Pandey को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पांडे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि, उन्हें अफसोस है कि वो भारत के लिए नहीं खेल पाए, तेज गेंदबाज ने इमोशनल होते हुए लिखा, 'मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था, जो मेरे लिए गर्व की बात थी, लेकिन इस बात का दुःख रहेगा कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल पाया'

Advertisement
Advertisement

भले ही ईश्वर को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा रहे. उन्हें 25 आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होंने कुल 18 विकेट लिए. 

Advertisement

इसके साथ-साथ 73 फर्स्ट क्वलास मैच में 263 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 63 विकेट दर्ज है. टी-20 क्रिकेट में ईश्वर ने 71 मैच खेले और इस दौरान 68 विकेट लेने में सफल रहे थे. 

Advertisement

T20 World Cup: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह, तो सोशल मीडिया ने बुलंद की आवाज

सुनील गावस्कर ने कहा-यह टीम विश्वकप जीतने का माद्दा रखती है, बताया Asia Cup में टीम के साथ क्या दिक्कत थी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज