Ishan Kishan Wicket Controversy: "बिना किसी अपील के..." ईशान किशन के विकेट पर नवजोत सिंह सिद्धू का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Ishan Kishan Wicket: आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में अंपायर ने बिना किसी अपील के ही ईशान किशन को आउट दिया. तो दूसरी तरफ बल्लेबाज ने अंपायर की उंगली उठने का भी इंतजार नहीं किया और पवेलियन की तरफ कदम बढ़ा दिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ishan Kishan Wicket Controversy: ईशान किशन के विकेट पर नवजोत सिंह सिद्धू का माथा ठनका

Ishan Kishan Wicket Controversy:  हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आईपीएल इतिहास में इससे पहले कभी नहीं देखा गया था. आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में अंपायर ने बिना किसी अपील के ही ईशान किशन को आउट दिया. तो दूसरी तरफ बल्लेबाज ने अंपायर की उंगली उठने का भी इंतजार नहीं किया और पवेलियन की तरफ कदम बढ़ा दिए. लेकिन जब रिव्यू दिखा तो कहानी एकदम अलग रही.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेंट बोल्ट ने पहला झटका दिया. इसके बाद मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर को ईशान का विकेट मिला. यह लेंथ गेंद थी और एंगल से बाहर निकली. विकेटकीपर ने गेंद को कलेक्ट किया.  इसके बाद अंपायर विनोद शेषन ने पहले गेंद को वाइड देने के लिए अपना हाथ उठाया, लेकिन इसी दौरान ईशान किशन चलने लगे और अंपायर को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने अपना हाथ ऊपर उठाया.

जब ईशान को लगा कि अंपायर गेंद को वाइड करार देने जा रहे थे, तो ईशान ने क्रीज में वापस जाने की कोशिश की, जिससे शेषन और भ्रमित हो गए. उन्होंने दो बार अपनी उंगली को उठाने का मन बनाया, लेकिन काफी हिचकिचाते दिखे. आख़िरकार जब उन्होंने किशन को आउट दे दिया, तो बल्लेबाज ने बिना रिव्यू लिए ही पवेलियन जाने का फैसला लिया. यह सब कुछ सिर्फ 10 सेकेंड में हुआ.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, जो उनके करीबी दोस्तों में से एक हैं, जब किशन पवेलियन की ओर जा रहे थे तो उन्होंने आकर उनके हेलमेट पर थपथपाया.  वहीं कुछ गेंदें बीत जाने के बाद, जब इस विकेट का रिव्यू दिखाया गया तो, स्निकोमीटर पर कोई हलचल नहीं  थी और यह साबित हुआ कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था. दरअसल, इसका बल्लेबाज के किसी भी हिस्से से कोई संपर्क नहीं हुआ था और अंपायर जो शुरुआत में वाइड दे रहे थे, उनका वह फैसला सही था.

वहीं इस विकेट को लेकर काफी विवाद हुआ. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इसको लेकर रिएक्शन दिया. सिद्धू ने एक्स पर अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाते हुए रिएक्शन दिया कि क्या आपने कभी देखा है कि अंपायर ने बिना किसी अपील के किसी खिलाड़ी को आउट दिया हो.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ऐसा बैकफुट पर धकेला कि टीम संभल नहीं पाई और मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया. बोल्ट ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा जबकि चाहर ने ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 41 ओवर में चार विकेट पर 13 रन कर दिया. ट्रेविस हेड का खाता नहीं खुला जबकि अभिषेक शर्मा आठ, ईशान किशन एक और नीतीश दो रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

अनिकेत वर्मा 12 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 35 के स्कोर पर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन ने इसके बाद शानदार पारी खेलते हुए हैदराबाद को संभालने का काम शुरू किया. क्लासेन ने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन की बड़ी साझेदारी की. क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया.

अभिनव आखिरी ओवर में आउट हुए. अभिनव को आउट करने के बाद बोल्ट ने आखिरी गेंद पर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी निपटाकर अपने चार विकेट पूरे किये. बोल्ट ने शीर्ष क्रम में दो और आखिर में दो विकेट निकालकर चार ओवर में 26 रन पर चार विकेट लिए. चाहर ने चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट निकाले जबकि हार्दिक और बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किसी तरह से सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, जिसमें मदद क्लासेन ने अर्धशतक और अभिनव मनोहर ने उनका साथ देकर की . 13 रन पर ही 4 विकेट और 35 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स का इस मैच में आगे का सफर बहुत चुनौतीपूर्ण रहा. वह तो क्लासेन क्रीज पर खड़े रहे वरना सनराइजर्स की मुश्किलें और बढ़ सकती थी.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: BAN vs ZIM: ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा कर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Advertisement

यह भी पढ़ें: MI vs SRH: बाजू में काली पट्टी, एक मिनट का मौन, चीयरलीडर्स नदारद, पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Satellite ने पकड़ी Iran की सबसे बड़ी तैयारी! Israel से जंग के बाद China की मदद से बड़ा खेल?