SRH vs RR: ईशान किशन का डबल धमाल, 17 साल के इतिहास में ये कारनामा करने वाले SRH के पहले बल्लेबाज बने

Ishan Kishan Century Debut Record SRH vs RR IPL 2025: ईशान को SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो पिछले साल जेद्दा में हुई नीलामी में फ्रैंचाइज़ी द्वारा की गई सबसे महंगी खरीद थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ishan Kishan Record IPL 2025 SRH vs RR

Ishan Kishan Century Debut Record SRH vs RR IPL 2025: हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयस के खिलाफ  44 रन के जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपने पहले मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का अपना पहला शतक बनाया साथ ही ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है. अपनी नाबाद 47 गेंदों में 106 रनों की पारी के दौरान किशन ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के लगाए, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन का स्कोर बनाया.

ईशान किशन का डबल धमाल

ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ तूफानी शतक लगाने के साथ ही डबल धमाल मचा दिया, ईशान किशन हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने और इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ शतक लगाने वाले हैदराबाद टीम के पहले खिलाड़ी बन गए.

यह आईपीएल इतिहास SRH का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी था, जो पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ SRH के स्कोर से एक रन कम था. उनके अलावा, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने क्रमशः 30 और 34 रनों की पारी खेली, जिससे राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आया.

ईशान किशन ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक सहित 320 रन बनाए थे. ईशान को SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो पिछले साल जेद्दा में हुई नीलामी में फ्रैंचाइज़ी द्वारा की गई सबसे महंगी खरीद थी.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: भागीरथी नदी पर बनी कृत्रिम झील से हार्षिल घाटी को बड़ा ख़तरा | Ground Report