इशान किशन ने अपने डेब्यू वनडे मैच में बल्लेबाजी से किया ऐसा अनोखा कमाल, पहली बार हुआ ऐसा

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला और अनोखा कमाल अपने नाम दर्ज करने में सफल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इशान किशन के डेब्यू वनडे मैच में धमाल

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला और अनोखा कमाल अपने नाम दर्ज करने में सफल हो गए हैं. दरअसल आज यानि 18 जुलाई को इशान का बर्थडे है और अपने बर्थडे के दिन ही उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. इसके अलावा उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर इतिहास बना दिया है. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने अपने बर्थडे के दिन वनडे में डेब्यू किया और अपने डेब्यू वनडे पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा हो. इशान के नाम अब यह कमाल का संयोग जुड़ गया है. इसके अलावा इशान भारत के ऐसे केवल दूसरे खिलाड़ी भी बने हैं जिनके नाम वनडे में डेब्यू करने का मौका अपने जन्मदिन के दिन ही मिला हो. 

इशान किशन ने अपने डेब्यू वनडे मैच में बल्लेबाजी कर किया ऐसा अनोखा कमाल, पहली बार हुआ ऐसा

Advertisement
Advertisement

इससे पहले भारतीय क्रिकेटर गुरशरण सिंह ने 8 मार्च को 1990 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में अपना पहला और आखिरी वनडे खेला था. उस दिन गुरशरण सिंह का बर्थडे भी था. ठ मार्च 1963 को जन्में गुरशरण ने इस मैच में चार रन बनाये और उन्हें इसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

बता दें कि अपने वनडे डेब्यू पारी की पहली गेंद इशान ने श्रीलंकाई गेंदबाज धनंजय डी सिल्वा का खेला था. इशान ने अपने वनडे करियर की पहली ही पारी में अर्धशतक भी जमाने का कमाल कर दिखाया है. उन्होंने केवल 33 गेंद पर अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया. इसके अलावा इशान किशन वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

इशान वनडे और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.

वैसे, रॉबिन उथप्पा ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली पारी और टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोका था. दरअसल उथप्पा ने जिस वनडे मैच में अपना डेब्यू किया था वह मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. 

जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर हुए अनोखे अंदाज में आउट, कैसे हुए OUT बल्लेबाज को पता भी नहीं चला, देखें Video

गौरतलब है कि इशान ने अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में भी अर्धशतक जमाया था और साथ ही अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच की पहली गेंद पर चौका जमाकर अपने करियर की शुरूआत की थी. अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इशान ने 56 रन की पारी खेली थी.  

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan हमले मामले में आरोपी की कस्टडी 5 दिन बढ़ी | Breaking News | NDTV India