आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, फिर इस बल्लेबाज ने किया करिश्मा, 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत- Video

आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आयरलैंड के बल्लेबाज ने रचा इतिहास

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज द्वारा 6 गेंद पर 6 छक्के लगाना किसी के लिए भी सपने के सच होने जैसा होता है. चाहे वो लोकल क्रिकेट हो या फिर क्लब क्रिकेट, 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर 36 रन बनाना अपने आप में एक बड़ी बात होती है. लेकिन यदि आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 35 रन की दरकार हो और बल्लेबाज आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमा दे तो यह परफॉर्मेंस अपने-आप में एक यादगार परफॉर्मेंस बन जाएगा. आपको बता दें कि ऐसा ही कारनामा क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला है. एक टी-20 मैच में टीम को जीत के लिए आखिरी ओर में 35 रन चाहिए थे तो आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की गर्लफ्रेंड अंजुम के साथ वैवाहिक पारी शुरू, फैंस ने दी बधाई

Advertisement

लगान वैली स्‍टील्‍स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यह कारनामा देखने को मिला जब नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना को जीत के लिए आखिरी ओवर में 35 रन बनाने थे. ऐसे में जॉन ग्‍लास ने हिम्मत दिखाई और आखिरी 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर अपनी टीम को यागदार जीत दिला दी. ग्लास ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच के खिताब भी जीतने में सफल रहे.

Advertisement

T20 World Cup: पाक के धुरंधर गेंदबाज जो नहीं कर पाए वो सहवाग और उथप्पा ने कर दिखाय़ा था- Video

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए  क्रेगाघो ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए जिसके बाद बालीमेना का स्कोर 19वें ओवर में 7 विकेट पर 113 रन था. यहां से जॉन ने इतिहास बनाया औऱ आखिरी ओवर में 6 छक्के जमाकर अपने टीम के लिए एक ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली. सोशल मीडिया पर जॉन की बल्लेबाजी की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स उनके 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने वाले वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
क्या International Criminal Court जारी करेगी Taliban के 2 बड़े नेताओं के खिलाफ Arrest Warrant?
Topics mentioned in this article