"मेरी समझ से परे था...", हार्दिक पंड्या की ऐसी कप्तानी देख पठान बंधुओं का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Irfan Pathan Yusuf Pathan angry reaction viral on Hardik Pandya, में बुमराह ने 4 ओवर में 36 रन दिए. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में  3 विकेट पर 277 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर 5 विकेट पर 246 रन बनाए. आईपीएल 2024 में मुंबई को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
hardik pandya captaincy पर भड़के इरफान पठान और यूसुफ पठान

Irfan Pathan Yusuf Pathan reaction viral on Hardik Pandya: यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Patha) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर भड़क गए हैं. दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मैच में जबरदस्त धुनाई की. मैच में कुल 523 रन बनाए .वहीं, किसी भी टीम का यह आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी था. सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 246 रन ही बना पाई थी. इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. वहीं, मुंबई के नए कप्तान की हार्दिक पंड्या की कप्तानी भी मैच में समझ के परे रही.

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Patha) ने सोशल मीडया पर पोस्ट शेयर कर हार्दिक की कप्तानी पर रिएक्ट किया है. दरअसल, मैच के दौरान जब हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पहले के 10 ओवर में बुमराह से केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कराई गई थी. जिसपर पूर्व दिग्गजों ने रिएक्ट किया है. 

इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा, "हार्दिक पंड्या की कप्तानी सामान्य रही है..जब तूफानी बल्लेबाजी चल रही थी तो बुमराह को ज्यादा देर तक दूर रखना मेरी समझ से परे था." वहीं, यूसुफ पठान  ने भी सोशल मीडिया पर हार्दिक की कप्तानी पर रिएक्ट किया है. यूसुफ ने अपने पोस्ट में लिखा, "SRH ने 11 ओवर में 160+ स्कोर कर लिया है, और बुमराह  को अभी तक सिर्फ एक ओवर ही क्यों दिया? आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को तो अब गेंदबाजी करनी चाहिए.. यह मुझे खराब कप्तानी लगती है."

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 36 रन दिए. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में  3 विकेट पर 277 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर 5 विकेट पर 246 रन बनाए. आईपीएल 2024 में मुंबई को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Iskcon: PM मोदी ने नवी मुंबई में ISKCON Temple का किया उद्घाटन