Irfan Pathan Tweet Viral on Rinku Singh: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. आईपीएल में धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाले रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है, रिंकू सिंह का नाम टीम में न होने से फैन्स निराश हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स चयनकर्ताओं की खूब आलोचना कर रहे हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट किया है और रिंकू के सपोर्ट में अपनी बात कही है. इरफान का मानना है कि वह दिन जल्द आएगा जब रिंकू को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिलेगा. इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, "रिंकू सिंह का समय जल्द आएगा.." सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार इसपर रिएक्ट कर रह हैं और रिंकू के समर्थन में अपनी बातें कमेंट के जरिए बता रहे हैं.
आईपीएल 2023 में रिंकू ने शानदार खेल दिखाया था. ऐसे में उम्मीद थी कि कि इस बार रिंकू को टी-20 टीम में पहली बार मौका मिलेगा. रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में कुल 474 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 149.53 का रहा था. रिंकू ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिखाया है कि वो टी-20 के लिए बड़े ही अहम खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ मैच में रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के उड़ाए थे जिसने उन्हें आईपीएल का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया था.
भारत की T20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है :
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---