Irfan Pathan Tweet viral: तीसरे टी-20 में तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक के पास अर्धशतक जमाने का मौका था लेकिन हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. हार्दिक के द्वारा ऐसा करने पर फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं, अब पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने भी एक ट्वीट (X) किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इऱफान ने जो बातें लिखी है फैन्स हार्दिक के सेल्फिश एक्ट से जोड़कर देख रहे हैं. इरफान ने अपने ट्वीट (X) में लिखा, "मुश्किल काम आप करो..आसान काम मैं कर लेता हूं, सुना सुना सा लगता है.." इरफान के ट्वीट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.
WI vs IND: हार्दिक पंड्या ने 'सेल्फिश' बनकर तिलक वर्मा को नहीं बनाने दिया अर्धशतक, फैन्स का माथा ठनका
मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव की 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे T20I को सात विकेट से जीतकर सीरीज को जीवंत बनाये रखा.
सूर्यकुमार ने 44 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करा दी, तिलक हालांकि अर्धशतक से चूक गये.उन्होंने 37 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 49 रन बनाये. वेस्टइंडीज अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है, सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जायेंगे।
--- ये भी पढ़ें ---
* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."














