IPL 2025: आईपीएल कमेंट्री पैनल से इरफान पठान को किया गया बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Irfan Pathan, IPL 2025: फैन्स का मानना है कि व्यक्तिगत रंजिश के कारण ही पठान को आईपीएल कमेंट्री से बाहर किया गया है लेकिन दूसरी ओर इरफान ने अपना नया यू-ट्यूब चैनल भी खोल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025: आईपीएल कमेंट्री पैनल से इरफान पठान को किया गया बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Irfan Pathan, IPL commentary

Irfan Pathan IPL commentary: आईपीएल 2025 में इरफान पठान कमेंट्री नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर कोई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फैन्स का मानना है कि व्यक्तिगत रंजिश के कारण ही पठान को आईपीएल कमेंट्री से बाहर किया गया है, वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इरफान को पैनल से बाहर कर इसलिए कर दिया गया है क्योंकि प्रसारणकर्ता उनके द्वारा ऑन-एयर और यहां तक ​​कि उनके सोशल मीडिया हैंडल पर व्यक्तिगत रंजिश रखने से खुश नहीं थे. " बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ झगड़ा हुआ था.  तब से, वह उन पर आक्रामक तरीके से टिप्पणी करने से  नहीं कतरा रहे थे..  यह मुद्दा उठाया गया कि अन्य जूनियर खिलाड़ी भी इस विवाद में फंस गए. उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों पर निशाना साधने का भी आरोप है, भले ही उन्होंने उनका नाम न लिया हो."

बता दें कि आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर होने के बाद इरफान पठान ने 22 मार्च को अपना यूट्यूब चैनल "सीधी बात विद इरफान पठान" लॉन्च किया, वह इस पर खेल का गहन विश्लेषण प्रदान करेंगे. हालांकि, इरफान पहले ऐसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें कमेंट्री से हटाया गया है.

साल 2020 में, भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को 2019 वनडे विश्व कप के दौरान रवींद्र जडेजा पर उनकी विवादास्पद 'बिट्स एंड पीसेज' कमेंट के लिए बीसीसीआई  ने उन्हें साउथ अफ्रीका  के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. अब नया मामला इरफान पठान का आया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: क्या राणा सांगा ने वाकई बाबर को हमले के लिए बुलाया था? RP Bahuguna ने बताया
Topics mentioned in this article