IPL Retention: "मैं पिछले दो सालों से ...", IPL रिटेंशन के इस नियम को देखकर गदगद हुए इरफान पठान, रिएक्शन ने मचाई धूम

Irfan Pathan reaction on IPL Player Retention rule, बीसीसआई द्वारा जारी किए गए इस नियम को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी खुश हैं. इरफान ने पोस्ट शेयर कर बीसीसीआई की तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL Retention rule

Irfan Pathan reaction viral on IPL Retention rule: आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले टूर्नामेंट का संचालन करने वाली संस्था ने बेंगलुरु में हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में रिटेंशन नियमों में बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी है. अब 6 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकते हैं.  प्रत्येक टीम को किसी एक खिलाड़ी पर राइट टू मैच (RTM कार्ड) का प्रयोग करने की अनुमति दी जाएगीबीसीसीआई (BCCI) ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को भी बरकरार रखा है. इसके अलावा बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को लेकर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है जो खिलाड़ी नीलामी में पंजीकरण कराते हैं और नीलामी में चुने जाने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध करार दे देते हैं, अब बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए बैन का प्रावधान बनाया है. यानी ऐसा करने पर उस खिलाड़ी को अगले 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और नीलामी में भाग लेने से बैन कर दिया जाएगा.

बीसीसआई द्वारा जारी किए गए इस नियम को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी खुश हैं. इरफान ने पोस्ट शेयर कर बीसीसीआई की तारीफ की है. इरफान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "पिछले दो सालों से मैं इस बारे में बात करता रहा हूं. BCCI द्वारा लिया गया निर्णय देखकर बहुत अच्छा लगा. नीलामी में चुने जाने के बाद अनुपलब्धता की घोषणा करने वाले खिलाड़ियों पर अब दो साल का बैन लगेगा. IPL अब कई मायनों में मजबूत हो रहा ."

Advertisement

बता दें कि ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जब ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद खिलाड़ी आईपीएल के आगाद से पहले ही खुद को अनुपलब्ध करार दे देते थे जिससे फ्रेंचाइजियों को काफी नुकसान होता था. अब इस नियम के आने के बाद खिलड़ी सोच-समझ कर कदम उठाएंगे.

Advertisement

रिटेंशन के नियम और शर्तें क्या होंगी, जानिए

बता दें कि फ्रेंचाइजी जिस 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें कम से कम एक  खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना चाहिए. बाकी के पांच सभी भारतीय या विदेशी हो सकते हैं. इसके अलावा  जिन छह खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी को रिटेन करने की अनुमति मिली है उन्हें सीधे रिटेंशन और आरटीएम विकल्पों के संयोजन या सिर्फ आरटीएम विकल्पों के तहत रिटेन किया जा सकात है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें