"प्रैक्टिस कर सकता है लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं...", इरफान पठान का माथा ठनका, ऐसा कहकर मचाई हलचल

Irfan pathan reaction viral in ishan kishan: इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. पठान ने उस खिलाड़ी पर निशाना साधा है जो फिट न होने के कारण टीम से बाहर हैं लेकिन प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
irfan pathan रिएक्शन वायरल

Irfan pathan reaction viral in ishan kishan: इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. पठान ने उस खिलाड़ी पर निशाना साधा है जो फिट न होने के कारण टीम से बाहर हैं लेकिन प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहा है. इरफान ने जो पोस्ट किया है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि पूर्व क्रिकेटर ने तंज ईशान किशन (Ishan Kishan)  को ही देखकर मारा है. दरअसल, ईशान इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ईशान के बारे में कहा गया कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं, उन्होंने खुद ही बोर्ड से आराम मांगा था. जिसके कारण ही वो टीम से बाहर हैं. लेकिन ईशान हाल ही में हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखे गए थे. जिसके बाद फैन्स और क्रिकेट पंडितों ने ईशान को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे. कई लोगों का मानना है कि आईपीएल खेलने के लिए ही इशान ने भारतीय टीम से बाहर रहने का फैसला किया था. 

वहीं, अब इरफान पठान ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट कर अपनी राय रखी है. इरफान का मानना है कि यदि खिलाड़ी फिट नहीं है तो वह प्रैक्टिस करने कैसे जा सकता है. इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा, "यह हैरान करने वाला है कि कोई कैसे अभ्यास करने के लिए फिट हो सकता है लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकता.. इसका क्या मतलब निकलता है?"

Advertisement

दरअसल,   इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद  कोच राहुल द्रविड़ से जब ईशान के बारे में पूछा गया था तो कोच ने कहा था कि, उन्होंने साउथ अफ्रीकी दौरे पर आराम मांगा था. वहीं, राहुल द्रविड़ ने ईशान की वापसी को लेकर यह भी कहा था कि, यदि उन्हें टीम में वापसी करने से पहले  कुछ घेरलू क्रिकेट खेलने होंगे. तभी उनका चयन किया जाएगा. हालांकि टीम मैनेजमेंट और राहुल द्रविड़ के इस मैसेज के बाद भी ईशान रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आए जिसके कारण ही ऐसा बवाल इस समय ईशान किशन को लेकर मच रहा है. 

Advertisement

बता दें कि आईपीएल का आगाज मार्च में होने वाला है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या ईशान आईपीएल खेलने के लिए ही उन्होंने आराम मांगा था. अब देखना है कि आगे ईशान किशन को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India