Irfan Pathan reaction viral on Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गजब की गेंदबाजी की और 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज की गेंदबाजी का ही जलवा था कि श्रीलंका की पूरी टीम केवल 50 रन ही बना सकी. बता दें कि सिराज ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में करिश्मा किया और 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. सिराज भारत के लिए एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने. वहीं, सिराज की कमाल की गेंदबाजी को देखकर इरफान पठान (Irfan Pathan reaction viral) ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है जिसकी चर्चा हो रही है. इरफान ने सोशल मीडिया मंच X पर रिएक्ट किया और सिराज की भरपूर तारीफ की है. इरफान ने सोशल मीडिया X पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. इरफान के रिएक्शन भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इरफान ने भारतीय गेंदबाजों को एशिया कप में बेस्ट करार दे दिया है.
सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए जो वनडे में भारत के गेंदबाजों के द्वारा किया गया चौथा सबसे बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. इसके साथ-साथ सिराज का यह गेंदबाजी परफॉर्मेंस श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किया गया बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं. ऐसा कर सिराज ने वकार यूनुस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वकार यूनुस ने साल 1990 में शारजाह में श्रीलंका के खिसलाफ 26 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
सिराज ने अपने वनडे करियर में 50 विकेट भी पूरे किए. सिराज भारत की ओर से वनडे में 50 विकेट लेने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज भी बने हैं. भारत की ओर से अगरकर ने वनडे में अपने 50 विकेट 23 मैच में पूरे किए थे. इसके अलावा कुलदीप ने 24 गेंद पर तो वहीं बुमराह ने अपने वनडे करियर में 50 विकेट 28 मैच में पूरा कर लिए थे. शमी ने 29 मैच में 50 विकेट लेने का कमाल किया था. वहीं, सिराज ने भी 29 मैच में अपने वनडे करियर में 50 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था.
यह भी पढ़ें:
W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास