Soft Signal Controversy: सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) 57 रन बनाकर तेज गेंदबाज सैम कुरेन की गेंद पर पैडल स्वीप मारने के चक्कर में फाइन लेग पर खड़े डेविड मलान के हाथों कैच कर लिए गए. लेकिन जिस तरह से मलान ने उनका कैच लिया उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मलान ने अपने सामने ड्राइव लगाकर कैच लपक लिया लेकिन जिस तरह से उन्होंने कैच लिया उसे देखकर ऐसा प्रतित हुआ कि गेंद धरती से टच कर रही है. लेकिन अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को सॉफ्ट सिग्नल में कैच आउट करार दे दिया. दरअसल कैच को लेकर मैदानी अंपायर भी कन्फ्यूज्ड थे और थर्ड अंपायर को कैच पर निर्णय लेने का का फैसला छोड़ दिया. टीवी रिप्ले में पूर्ण रूप से यह फैसला नहीं हो पा रहा था कि कैच पूरी सफाई के साथ ली गई है, बार-बार देखने के बाद भी जब थर्ड अंपायर को सही स्पष्टता नहीं का पता नहीं चल पाया तो उन्होंने अंपायर्स कॉल के तहत सूर्यकुमार को आउट करार दे दिया.
सूर्य कुमार यादव के अलावा वाशिंगटन सुंदर (Washinghton Sundar) भी जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर भी विवाद खड़ा हुए. वाशिंगटन का कैच आदिल राशिद ने लपका लेकिन यहां पर भी कैच हुआ है या नहीं उसको लेकर निर्णय नहीं हो पाया लेकिन मैदान अंपायर ने सॉफ्ट सिंग्नल के तहत पहले वाशिंगटन को आउट दिया फिर थर्ड अंपायर से रिप्ले देखकर फैसला लेने के लिए कहा, रिप्ले देखने के बाद ऐसा लगा कि जब राशिद ने कैच लिया तो उनका पांव बाउंड्री लाइन पर हल्का सा टच कर रहा है लेकिन थर्ड अंपायर ने कन्फ्यूजन का फायदा फील्डर को दिया और सुंदर को आउट करार दे दिया. लेकिन थर्ड अंपायर से दोनों जो फैसले आए उसमें मैदानी अंपायर के सॉफ्ट सिंग्नल का बड़ा हाथ रहा.
Add image caption here
इरफान पठान ने कहा शोले वाला ठाकुर
सोशल मीडिया पर फैन्स और पूर्व क्रिकेटर मलान और आदिल राशीद के द्वारा लिए गए कैच को लेकर बात करने लगे और मैदानी अंपायर्स की गलती पर लगातार ट्वीट करते दिखे, लोगों का मानना है कि यदि थर्ड अंपायर के तहत आउट और नॉन आउट का फैसला लिया जा सकता है तो मैदानी अंपायर को 'सॉफ्ट सिग्नल' लेने की क्या जरूरत है. कई लोगों का मानना है कि आईसीसी (ICC) को अब नियम के बारे में सोचना चाहिए.
वहीं. भारत के वसीम जाफर ने सॉफ्ट सिग्नल वाले फैसले पर हैरानी जताई है और ट्वीट कर आईसीसी (ICC) से सॉफ्ट सिग्नल होने की वजह के बारे में पूछा. दूसरी ओर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी सॉफ्ट सिग्नल को लेकर मजेदार ट्वीट किया और जो बातें लिखी है वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इरफान ने ट्वीट में सॉफ्ट सिग्नल देने वाले फैसले की तुलना ठाकुर से कर दी है. इरफान ने लिखा है कि, 'आपके पास टेक्नोलॉजी है फिर भी आप सॉफ्ट सिग्नल ले रहे हैं. यानि हमारे पास ठाकुर है लेकिन शोले वाला'