Irfan Pathan: इंग्लैंड दौरे पर कौन हुआ पास और कौन रहा फेल? इरफान पठान ने प्रदर्शन के आधार पर दिया अंक

Irfan Pathan, India vs England: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा? इरफान पठान ने प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंक देकर समझाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Irfan Pathan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी से समाप्त हुई, जिसे टीम इंडिया ने सफल माना.
  • पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ठाकुर को 10 में से चार अंक दिए, क्योंकि उनका प्रदर्शन इंग्लैंड में कमजोर रहा.
  • शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी का पठान ने 9.50 अंक दिए, साथ ही उनके रिकॉर्ड प्रदर्शन की प्रशंसा की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Irfan Pathan, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया सीरीज को 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त करने में कामयाब रही. खिलाड़ियों ने इंग्लिश जमीं पर जिस तरह से जज्बा दिखाया. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी धुरंधरों की तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की है. उन्होंने प्रदर्शन के आधार पर 10 में से कुछ अंक देकर चीजों को समझाया है.

40 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने सबसे पहले शार्दुल ठाकुर के बारे में बातचीत किया है. उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा था शार्दुल ठाकुर कमबैक कर रहे थे. प्रदर्शन बहुत अच्छा था डोमेस्टिक क्रिकेट में. कुछ वैसा ही प्रदर्शन इंग्लैंड में भी करेंगे. मगर वह वैसा नहीं कर पाए.' यही वजह है कि पठान ने उन्हें 10 में चार अंक दिए हैं.

मैच के दौरान ठाकुर हमेशा इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी के दौरान जूझते हुए ही नजर आए. इस दौरान विपक्षी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन भी बनाए. बल्लेबाजी में भी उनका कुछ वैसा ही हाल रहा. 41 रनों की पारी को छोड़ दें तो अन्य मुकाबलों में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश ही रहा.

ठाकुर की तरह ही करुण नायर का भी प्रदर्शन रहा. उन्हें काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला था. मगर वह दबाव भरी परिस्थितियों में वह बिखर गए. यही वजह है कि पठान ने उन्हें भी 10 में से केवल चार अंक दिए हैं.

इंग्लैंड दौरे पर जिन दो खिलाड़ियों ने पठान को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. वह मोहम्मद सिराज और कैप्टन शुभमन गिल थे. यही वजह है कि पठान ने इन दोनों खिलाड़ियों को 10 में से क्रमशः 9.50-9.50 अंक दिए हैं.

पठान ने सिराज के तारीफ में कहा कि उन्होंने मैच के दौरान कई रोल निभाए. उन्होंने नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद भी डाली. सीरीज में उन्होंने जो जिगरा और फिटनेस दिखाई है. वह काबिलेतारीफ है. इस सीरीज के बाद वह सबके चहेते बन गए हैं. इंग्लिश टीम भी उनकी तारीफ कर रही है.

Advertisement

गिल के प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हुए पठान ने कहा कि उन्होंने सीरीज के दौरान जिस तरह से कप्तानी की. वह सराहनीय है. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कई रिकॉर्ड बनाए.

यह भी पढ़ें- ओवल में हुई टीम इंडिया के साथ बेईमानी! फिर भी नहीं जीत पाई इंग्लैंड, आकाश चोपड़ा ने बताया

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: आधे हिंदुस्तान पर कुदरत का कहर, सैलाबी सितम भारी...मूसलाधार बारिश जारी
Topics mentioned in this article