Road Safety World Series T20: 4 चौके 5 सिक्सर जड़ इरफान पठान ने जमाया तूफानी अर्धशतक, छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और  34 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर इंग्लैंड गेंदबाजों की खूब धुनाई की. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इरफान पठान की तूफानी पारी

India Legends vs England Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series T20 2020-21) के 9वें मैच में इंग्लैंड लीजैंड्स ने इंडिया लैजेंड्स को 6 रन से हरा दिया. इस मैच में इंग्लैंड लैजेंड्स की ओर से केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने तूफानी पारी खेली और 37 गेंदों में 75 रन बनाए. अपनी पारी में पीटरसन ने कमाल के शॉट खेले और 5 छक्के, 6 चौके जमाए. पीटरसन ने केवल 18 गेंद पर ही अर्धशतक जमा दिया था. केविन की धुआंधार पारी दम पर इंग्लैंड लैजेंड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए थे. इंडिया लैजेंड्स की टीम के लिए लक्ष्य काफी मुश्किल नजर आया जब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज इंग्लैंड गेंदबाजों के द्वारा जल्दी ही निपट लिए गए, लेकिन इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और  34 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर इंग्लैंड गेंदबाजों की खूब धुनाई की. 

शाहीन अफरीदी ने होने वाले 'ससुर अफरीदी' के ट्वीट पर किया रिएक्ट, बोले- थैंक्स लाला...

Advertisement

इरफान भले ही टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन चौके और छक्कों की बरसात करके रायपुर में मैच देखने आए फैन्स का दिल जीत लिया. इरफान ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए और अंत तक नाबाद रहे. इरफान के अलावा मनप्रीत गोनी (Manpreet Gony) ने भी बल्ले से कमाल दिखाया और 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर मैच को काफी दिलचस्प बना दिया था. इंडिया लीजेंड्स को आखिरी 2 गेंद पर 8 रन चाहिए थे लेकिन इन दो गेंद पर केवल 2 रन ही बन सके और मैच इंग्लैंड लैजेंड्स ने जीत लिया. इंग्लैंड के कप्तान पीटरसन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement

'बिरयानी और हलवे के साथ होगा इशांत, अक्षर और सिराज का स्वागत' वाशिंगटन सुंदर ने दिया जाफऱ को जवाब

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर छाए इरफान पठान
इरफान पठान की आतिशी बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर इरफान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. फैन्स का एक बार फिर से मानना है कि इरफान अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं. 61 रनों की पारी खेलने के अलावा इरफान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: Aslam Shaikh ने कहा- जब Modi से लोग बोर नहीं होते तो मुझसे क्यों होंगे?