आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 23 अगस्त को होगी आपसे मुलाकात भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हाँ मैं इस जीत से काफी खुश हूँ| सबने इस मुकाबले के लिए काफी मेहनत की थी और उसका फल हमें मिला है| भारत के लिए खेलना काफी गर्व की बात होती है और उसके लिए सबने काफी मेहनत की है और उसी वजह से वो आज यहाँ हैं| अंत में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी पर कहा कि मुझे वापसी करते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा है और मैं कप्तानी का काफी आनंद भी ले रहा हूँ|


मैच गंवाकर बात करने आए आयरलैंड टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने बताया कि हमारे पास जीत हासिल करने का मौका था लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे| आगे स्टर्लिंग ने कहा कि हमने अंतिम के ओवरों में काफी रन दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि बाद में पिच पर बल्लेबाज़ी करना मुश्किल हो रहा था|

रिंकू सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| उन्होंने यहाँ पर कहा कि ये मेरा वैसे तो दूसरा मैच था लेकिन बल्लेबाज़ी आज मिली| मैंने लम्बा खेलने को देखा और अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए रन्स बनाए| भारत के लिए खेलने पर कहा कि काफी बड़ी बात है मेरे लिए| मैंने पिछले दस सालों में जो मेहनत की वो आज यहाँ पर काम आई है|

एंड्रयू बालबर्नी ने इन्टरव्यू के दौरान बताया कि हम बेहतर खेल रहे थे लेकिन जीत के पास नहीं जा सके| भारत के पास एक शानदार गेंदबाजी यूनिट है और हमने उनके खिलाफ खुलकर क्रिकेट खेला है| आगे बालबर्नी ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि हम अगले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने बोर्ड पर 185 रन्स लगाए थे जिसके जवाब में एक बार फिर से मेज़बान टीम पॉवर प्ले का फायदा नहीं उठा पाई और महज़ 28 रनों पर अपने टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज़ गंवा बैठी| जॉर्ज डॉकरेल (13) और एंड्रू बालबर्नी (72) ने पारी को सम्भालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी ज़रूर की लेकिन एक रन आउट ने फिर से आयरलैंड की गाड़ी को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया| अंतिम की 24 गेंदों पर 62 रनों की दरकार थी जहाँ भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन और लेंथ के साथ बॉल डालते हुए अपने स्कोर को डिफेंड कर लिया| अब टीम इंडिया यहाँ से क्लीन स्वीप की तरफ नज़र डालेगी जबकि मेज़बान टीम आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करते हुए अपने मान-सम्मान को बचाने को देखेगी|

टीम इंडिया की शानदार डेथ गेंदबाजी के चलते उन्होंने इस मुकाबले को 33 रनों से जीत लिया| खासकर जिस तरह से बूम-बूम बुमराह ने अंतिम के ओवरों में विकेट हासिल की है वो काबिले तारीफ है| वहीँ हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि भारत ने आखिरी के दो ओवरों में जिस तरह से 42 रन बनाए थे वो कहीं ना कहीं यहाँ उनको फायदा पहुंचा गया| रिंकू सिंह और शिवम दुबे की तरफ से अंतिम पलों में जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाज़ी की गई वो उन्हें आगे आने वाले मुकाबलों में काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगा|

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ मिली सीरीज हार की भरपाई टीम इंडिया ने आयरलैंड में श्रृंखला जीतकर लगभग पूरी कर ली है ऐसा कहा जा सकता है| आयरलैंड में बैक टू बैक जीत टीम इंडिया के खाते में जाती हुई| इस बार जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज जीत हासिल हुई| भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का आयरलैंड का एक बड़ा मौका पूरी तरह से हाथों से निकल गया| 3 मैचों की टी20 सीरीज में अब भारत 2-0 अजय बढ़त हासिल कर चुका है| टॉस जीतकर रन चेज़ करने का फैसला आज आयरलैंड के कप्तान के पक्ष में नहीं गया|

19.6 ओवर (4 रन) बाईज के रूप में आया चौका लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला| भारत को 33 रनों से एक बढिया जीत मिल गई है| विकेट मेडेन ओवर कप्तान बुमराह द्वारा डाला गया और भारत के हाथ जीत लगी| इस बार स्लोवर बॉल से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| कीपर संजू भी उसे रोक नहीं पाए| टप्पा खाकर उनके शरीर से लगने के बाद फाइन लेग बाउंड्री के पार चली गई गेंद चार रनों के लिए|

19.5 ओवर (0 रन) कड़क यॉर्कर!! बल्लेबाज़ इसपर कुछ भी नहीं कर पाए| सही समय पर उसे ब्लॉक किया| रन का मौका नहीं बन पाया|

जोशुआ लिटिल नए बल्लेबाज़, 2 गेंद 38 रनों की दरकार...

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथ लगती हुई दूसरी विकेट!! मार्क अडायर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद तिलक वर्मा जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 148/8 आयरलैंड|

19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

19.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! भारत की ओर मुकाबला लगभग जाता हुआ!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और रन नहीं लिया|

19.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| 5 गेंदों पर अब 38 रनों की दरकार है|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| 6 गेंदों पर 38 रनों की दरकार है|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| आयरलैंड को जीत के लिए 7 गेंद पर 38 रन चाहिए|

18.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| मुकाबला अब टाईट होता हुआ नज़र आ रहा है|

18.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! बेहतर वापसी यहाँ पर प्रसिद्ध कृष्णा के द्वारा देखने को मिली है!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

18.2 ओवर (6 रन) एक और छक्का!!! मुकाबले में आता हुआ दिलचस्प मोड़!!! मार्क अडायर के बल्ले से आता हुआ बैक टू बैक सिक्स!!! इस बार ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने इंतज़ार करते हुए पॉवर के साथ सामने की तरफ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए| 10 गेंद 39 रनों की दरकार|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!!! मार्क अडायर के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! भारत ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली है!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ| अब 12 गेंदों पर 51 रनों की दरकार है|

17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

17.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.2 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

17.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मार्क अडायर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| 18 गेंदों पर 58 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट आयरलैंड की टीम गंवाती हुई!!! बैरी मैकार्थी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा फील्डर रवि बिश्नोई के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 126/7 आयरलैंड|

16.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

16.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार फुल लेंथ की गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन पाया| 24 गेंद 62 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! पॉइंट की तरफ इस गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का मौका नहीं बन पाया|

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अभी तक का सबसे बड़ा झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी टी20 करियर की 50वीं विकेट!!! एंड्रयू बालबर्नी 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े ही पॉइंट के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर हवा में गई| इसी बीच संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 123/6 आयरलैंड|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! एंड्रयू बालबर्नी के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

15.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट