आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

आयरलैंड और भारत के बीच द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आयरलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) छक्का! फ्री हिट का पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया| काफी लम्बा सिक्स मार दिया| काफी जोर से बल्ला घुमाया था और संपर्क भी उतना ही शानदार हुआ| 65/0 आयरलैंड|

4.6 ओवर (7 रन) नो बॉल!! फ्री हिट और इसपर लग गया छक्का! धीमी गति की गेंद डालना चाहते थे लेकिन हाई फुल टॉस डाल गए| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की दिशा में पुल कर दिया और छह रन हासिल किया|

4.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कोई रन नहीं हुआ|

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

4.3 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन आता हुआ| ऑन साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन पैड्स को जा लगी बॉल| गैप में गई जहाँ से रन भागने का मौका बन गया|

4.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

3.5 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर द्वारा एक भरसक प्रयास लेकिन गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से नहीं रोक सके| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

3.3 ओवर (6 रन) खूबसूरत छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया कवर्स बाउंड्री की तरफ और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी गेंद|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.1 ओवर (1 रन) शरीर को लगी गेंद| गैप में गई| बल्लेबाजों ने रन की मांग की और उसे हासिल भी किया| लेग बाई का आया एक रन|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का! मैक्सिमम के साथ कप्तान बालबर्नी ने खोला अपना खाता| एक शानदार शॉट खेला गया| पैड्स की गेंद को फ्लिक किया स्क्वायर लेग की ओर और स्टैंड में छह रनों के लिए गई बॉल|

2.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस गेंद पर भी शॉट लगाने गए थे लेकिन संपर्क नहीं हो पाया|

2.4 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद| ऑफ़ स्टम्प पर जाकर लेग साइड पर गेंद को खेला| शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

2.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

2.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

2.1 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

1.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल लेग बाई के रूप में आता हुआ| बड़े शॉट के लिए गए लेकिन पैड्स को लगकर गैप में गई गेंद और एक रन मिल गया|

1.5 ओवर (6 रन) छक्का! एक और कड़क शॉट!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से अपनी प्रतिभा दिखाते हुए| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई|

1.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में एक रन आता हुआ| पैड्स को लगकर गैप में गई थी गेंद जिसकी वजह से रन मिल गया|

1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने हार्दिक पंड्या आए...

0.6 ओवर (4 रन) एक छक्के के बाद अब हैट्रिक चौका! 18 रन बोर्ड पर लग गए हैं| ताबड़तोड़ शुरुआत पॉल द्वारा| भुवि को पूरी तरह से बेहाल कर दिया| इस गेंद को भी कवर्स की दिशा में उठाकर मारा और गैप से चौका बटोर लिया|

0.5 ओवर (4 रन) ओहोहो!! ये लीजिये एक और चौका! इस बार बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

0.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार कवर्स फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे पिछली दो गेंदों पर पॉल|

0.3 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़!! अंदर आएगी गेंद ये जानते थे बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प पर शफल किया और लेंथ को परखते हुए पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से पूरे छह रन मिल गए|

0.2 ओवर (0 रन) एक और अच्छी आउटस्विंगर जिसे बल्लेबाज़ इ परखते हुए सम्मान दिया| कोई रन नहीं हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose