Paul Stirling 10000 International Runs: वेस्टइंडीज के खिलाफ डबलिन द विलेज स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने इतिहास रच दिया है. पॉल स्टर्लिंग इस मुकाबले में अर्द्धशतक लगाकर आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले कोई आयरिश बल्लेबाज नहीं कर पाया था. पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्कों के दम पर 54 रन बनाए.
10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले आयरिश बल्लेबाज
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 326 मैचों की 324 पारियों में 32.31 की औसत और 98.10 की स्ट्राइक रेट से 10017 रन बनाए हैं. उनके नाम 16 शतक और 57 अर्द्धशतक हैं. पॉल स्टर्लिंग उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार से अधिक चौके लगाए हैं.
आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर एंड्रयू बलबिरनी हैं, जिनके नाम 235 मैचों में 6000 से अधिक रन हैं. जबकि केविन ओ'ब्रायन ने आयरलैंड के लिए 5850 रन बनाए हैं. पहले और दूसरे स्थान के बीच अंतर बताता है कि पॉल स्टर्लिंग क्यों आयरलैंड क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने 8 टेस्ट की 6 पारियों में 382 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम एक शतक और एक अर्द्धशतक हैं. जबकि 167 वनडे मैचों में उन्होंने 37.73 की औसत से 5925 रन बनाए है. वनडे में उन्होंने 14 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 26.88 की औसत से 3656 रन हैं. पॉल स्टर्लिंग सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.
बता दें, वेस्टइंडीज अभी आयरलैंड के दौरे पर है, जहां वो 21 से 25 मई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद 12 से 15 जून के बीच दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें: "अब बहुत हो चुका..." CSK की शर्मनाक स्थिति पर भड़के अब संजय बांगर, धोनी को दी संन्यास की 'सलाह'