"हमें अपना फिनिशर मिल गया", प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

Ireland vs India 2nd T20I: Rinku Singh ने करियर की पहली ही इंटरनेशनल पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
"हमें अपना फिनिशर मिल गया", प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह पर  फिदा हुआ सोशल मीडिया

रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में अपनी पहली ही अंतरराष्ट्रीय पारी में लेफ्टी रिंकू (Rinku Singh) ने जैसी बल्लेबाजी की, उससे निश्चित तौर पर सेलेक्टरों और प्रबंधन का दिल बहुत ही ज्यादा खुश हुआ होगा. तेवरों से इस लेफ्टी ने बहुत हद तक संदेश दे दिया कि वह जल्द ही आने वाले दिनों में वनडे में भी ऐसी ही बैटिंग करते दिखाई पड़ेंगे. रिंकू की 21 गेंदों पर 38 रन की पारी भारत की जीत में अंतर पैदा करने वाली रही. रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भले ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पहली पाली में बैटिंग करते हुए आतिशी बैटिंग की, लेकिन सोशल मीडिया को अभी से ही उनमें भारत का फिनिशिर दिखाई पड़ने लगा है.

VIDEO: 4, 6, 6, 1, 6... रिंकू सिंह ने छोड़े "पटाखे", पहली ही इंटरनेशनल पारी में स्कोर को रॉकेट बना दिया

केकेआर का कमेंट

Advertisement

छोरा आ गया, छा गया

Advertisement

यह भी अंदाज है

Advertisement

फिनिशर आ गया है

Advertisement

ऐसे कमेंटों की कमी नहीं है

Featured Video Of The Day
Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबागंज में रेल हादसा, मालगाड़ी पलटी | BREAKING NEWS